December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नशे के कारोबारियों के विरूद्ध एमसीबी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही …..रास नहीं आ रही हरामखोरो को

हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस नशे के कारोबारियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दर्जनों अवैध कारोबारियों को जेल यात्रा करवा चुकी है एवं आए दिन कराती आ रही है जिससे अवैध कारोबारियों में हडकम मचा हुआ है वही शांति का माहौल भी कायम है जिसे देख मनेंद्रगढ़ शहर के चाटुकारो को रास नहीं आ रहा उनके पेट में दर्द हो रही और पिछवाड़े में आग भी लगती जा रही है ऐसा बताया जा रहा है उक्त वजह से ही सिटी कोतवाली पुलिस मनेंद्रगढ़ की छवि को धूमिल करने का प्रयास करते हुए कुछ चाटुकारो के द्वारा उलूल जुनून बिना हाथ पांव के विकलांग सरीखे समाचार प्रकाशित कर अपनी वाहवाही लुटाने से बाज नहीं आ रहे जबकि समय-समय पर नशे के कारोबारी सिटी कोतवाली पुलिस मनेंद्रगढ़ के गिरफ्त में आते जा रहे है वह सब उक्त चाटूकारों को नहीं दिखता जो पहले मुंह से बोला करते थे और अब शायद पिछवाड़े से बोलते नजर आते हैं जिनकी बातों में एक भी सच्चाई नहीं सिवाय झूठ के कुछ ऐसे भी एहसान फरामोश हरामखोर है जो किसी के एहसानों को भूल कर जिस थाली में खाते हैं उसे ही छेद करने पर लगे रहते हैं जिनकी चर्चा उन्हीं के बीच के कुछ लोग गली पूछो मैं करते रहते हैं।