December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

जिला रोजगार अधिकारी पर गिरी गाज … हुआ तबादला

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

जिला रोजगार अधिकारी के अभ्यावेदन को शासन द्वारा किया गया खारिज.

भेजे गये सुकमा, एक तरफा किये गए कार्यमुक्त.

हम आपको बता दें कि इन‌ दिनों जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में काफी लंबे समय तक पदस्थ रहे जिला रोजगार अधिकारी सुनील कुमार भार्वे का स्थानांतरण राज्य शासन के द्वारा जिले से बाहर सुकमा कर दिया गया है‌। जहां उक्त अधिकारी के ऊपर विगत कई वर्षो से भ्रष्टाचार, शासकीय कार्य में अनियमितता, शासकीय दस्तावेजो के साथ छेड़छाड़ आदि अन्य कई मामलो कि शिकायत शिकायतकर्ता पार्षद पप्पु हुसैन के द्वारा कि जाती रही है। के उपरांत गंभीर शिकायतो पर शासन द्वारा अपने स्तर पर जॉच कराई गई वहीं जॉच में सभी तथ्य सही पाये गये। किन्तु जॉच उपरांत शासन द्वारा उक्त अधिकारी के ऊपर कोई कठोर कार्यवाही न करते हुये केवल उक्त अधिकारी का वेतन वृद्धि को रोक दिया गया था के पश्चात कि गई कार्यवाही से शिकायतकर्ता को अवगत कराया‌ किन्तु हुए उक्त कार्यवाही से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हुये तथा हाल ही में‌‌ छत्तीसगढ़ के मुखिया मान.भुपेश‌ बघेल जी का मनेन्द्रगढ़ आगमन होने पर भेंट मुलाकात कार्यक्रम दौरान पार्षद पप्पु हुसैन एवं अनिल प्रजापति के द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष उक्त अधिकारी भ्रष्ट अधिकारी की शिकायत एवं उनके यहॉ से स्थानांतरण के संबंध में निवेदन किया‌ गया था। जिस पर प्रदेश के मुखिया ने उक्त शिकायत पर संज्ञान लेते हुये उक्त अधिकारी का स्थानांतरण जिला सुकमा कर दिया गया। सुकमा स्थानांतरण होते ही उक्त अधिकारी के द्वारा शासन के निर्णय को उच्च न्यायालय में चुनौती देते हुये अपने स्थानांतरण के संबंध में एक याचिका दायर किया गया था जिसमे उच्च न्यायालय के द्वारा इन्हे एक माह का स्थगन देते हुये सामान्य क्षेत्र में स्थानांतरण करने हेतू एक अभ्यावेदन शासन को प्रस्तुत करने को कहा गया। शासन द्वारा इनके अभ्यावदेन पर विचार करते हुये दिनांक 11/10/22 को इनका अभ्यावेदन को निरस्त कर यथावत जिला( सुकमा )में कार्यभार ग्रहण करने हेतू आदेश जारी कर दिया गया है। लेकिन उक्त अधिकारी के द्वारा एक माह व्यतीत हो जाने के बाद भी जिला सुकमा में कार्यभार ग्रहण नहीं किया जा रहा था। फिर शासन द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुये इन्हे मनेन्द्रगढ़ से एकतरफा कार्यमुक्त कर दिया गया है

जायसवाल ने किया कार्यभार ग्रहण

जिला रोजगार कार्यालय सूरजपुर में पदस्थ रहे जिला रोजगार अधिकारी एम .आर .जायसवाल को मनेन्द्रगढ़ कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।श्री एम. आर .जायसवाल के द्वारा शुक्रवार को कार्यालय का प्रभार भी ले लिया गया है।

इनका कहना है।
पार्षद -पप्पू हुसैन

मेरे द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय से जिला रोजगार अधिकारी के स्थानांतरण संबंध में आवेदन दिया गया था। जिसमें मान. मुख्यमंत्री महोदय द्वारा संज्ञान लेते हुये इनका स्थानांतरण सुकमा किया गया है।

इनका कहना है।
पार्षद -अनिल प्रजापति

उक्त अधिकारी लगभग 20 वर्षो से यहां पदस्थ है। इनके ऊपर लगातार भ्रष्टाचार, शासकीय पैसो का दुरूपयोग, अनियमितता संबंधी कई आरोप लग‌ चुके है।तथा मान.भूपेश बघेल के मनेन्द्रगढ़ आगमन पर उनसे मिल कर सभी तथ्यों को उनके समाने रखा गया था एवं उन्हे यहॉ से अन्यत्र भेजने कि मांग भी की गई थी।

You may have missed