December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के नाम पर … शासन के फंड का दुरुपयोग

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन /स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 8/12/2022 को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक ग्राम पंचायत सरभोका विकासखंड मनेंद्रगढ़ के आश्रित ग्राम- नवाडीह में पिछड़ी जाति/बैगा/पनडो/कुडाकू जनजाति हेतु निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है । उक्त निशुल्क के सफल संचालन हेतु कुल- 13 अधिकारियो/कर्मचारियों की डियूटी लगा दी गई है।वह सब ठीक है लेकिन यह बात हजम नहीं हो रही कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला एमसीबी के ऊपर सुत्रो द्वारा कई तरह के सवाल उठाये जा रहे कि उक्त नि.शुल्क लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में अधिकारी/कर्मचारी सहित एमसीबी जिला प्रेस क्लब जो प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक क्या सांप की तरह हवा पीकर रहेंगे कारण कि उक्त लोगों हेतु भोजन आदि की व्यवस्था शासन के किस मद से कितना खर्च होगा उक्त जारी पत्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला एमसीबी के द्वारा उल्लेख नहीं किया गया जिससे यह साफ जाहिर होता है कि उक्त निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के नाम पर लाखों रुपये डकार जाने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित एमसीबी जिला प्रेस क्लब की कोई चाल तो नही ??? लेकिन मामू पब्लिक है सब जानती है अंदर क्या है बाहर क्या है

मा.एमसीबी कलेक्टर दे विशेष ध्यान …

You may have missed