March 12, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

भरतपुर-सोनहत पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारा वर्तमान कांग्रेस के विधायक पर लगाए आरोप –

यीशै‌ दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि भरतपुर सोनहत पूर्व विधायक तथा संसदीय सचिव चंपा देवी पावले पर भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों के द्वारा विगत दिनों मीडिया माध्यम से तीखा -प्रहार करते हुए कहा था कि अगर विकास देखना है। तो उनको हम गाड़ी उपलब्ध करवा देते हैं। और वे जाएं और विकास देखें जिस संबंध में पलटवार करते हुए चंपादेवी पावले के द्वारा मीडिया से रूबरू हो जानकारी दे कहा कि मैं तो उन्हीं को सुझाव देना चाहती हूं कि मुझे क्या वे‌ दे सकते हैं वह तो खुद अपना विधायक निधि का डकार के जो मेरे कार्यकाल में विधायक निधि का शेड निर्माण होना है। उसमें अपना फोटो चसपा के पैसा आहरण करके खा रहा है। तो मुझे क्या दे सकता है वो तो मुझसे भी ज्यादा गरीब है। मैं तो यही कहती हूं मेरे साथ चलो और कहां आपका विकास करवाएं हैं ।मुझे दिखाओ मैं खुद अपनी गाड़ी से उसको लेकर जाऊंगी ।