February 16, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

गुजरात में भाजपा को प्रचंड बहुमत की जीत हासिल होने के उपलक्ष्य में युवा मोर्चा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जताई खुशी …

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि दिनांक 8/12/22 को भारतीय जनता पार्टी कि गुजरात में पूर्ण बहुमत से सरकार बनने पश्चात भाजपाइयों में दौड़ पड़ी खुशी की लहर जिसको लेकर के भाजपाइयों द्वारा स्थानीय एमसीबी जिला में पटाखे फोड़ ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई बांट के साथ खुशी का इजहार किया गया है ।

उक्त संबंध में जिला एमसीबी भाजपा जिला अध्यक्ष के अनुशंसा तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ के निर्देशानुसार युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व पर जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में हजारी चौक के समीप ढोल नगाड़ों सहित पटाखा फोड़ जमकर आतिशबाजी किया गया उक्त विषय पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ श्री अखिलेश मिश्रा के द्वारा मीडिया को जानकारी दे बताया कि भाजपा की गुजरात राज्य में धमाकेदार एंट्री हुई है जहां पिछले बार से अधिक सीटें भाजपा को प्राप्त हुई एवं फिर से सरकार बन रही है। उसी को लेकर हम भाजपा कार्यकर्ताओं सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारियों कार्यकर्ता के द्वारा बैंड बाजा पटाखे फोड़ खुशी जाहिर किया गया है। आगे कहा हमारा मानना है चौमुखी विकास हो और आगे बढ़े हमारी पार्टी का पूरे देश देश में परचम लहराए इसी की हम कामना करते हैं। वहीं उक्त क्रम में भाजपा मंडल महामंत्री श्री रामचरित द्विवेदी ने कहा कि हमारे देश के जो प्रधानमंत्री मान. नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में गुजरात का चुनाव लड़ा गया और गुजरात के चुनाव में जिस तरह से जो कांग्रेसी प्रमुख विपक्षी दल उसका पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया है। और आज उसी को लेकर खुशी का माहौल निर्मित है और आने वाले वर्षों में जो छत्तीसगढ़ में चुनाव होगा निश्चित ही उसी तरह का नजारा देखने को यहां पर भी मिलेगा

उक्त विषय पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष एमसीबी श्री अंकुर जैन के द्वारा कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है गुजरात में 157 सीट भारतीय जनता पार्टी ने जीता है जो कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार गुजरात चुनाव में अधिक सीटें आई है ।और मोदी जी की छवि निरंतर कायम है। और पांचवी बार सरकार बनाने का मतलब 25 वर्षों से सरकार होने जा रहा है जो इतनी बड़ी जीत हुई है। और वाकई ही ऐतिहासिक है आज भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां पटाखे फोड़े और आतिशबाजी कर मिठाई बांट खुशियां मनाई गई है ।

जिसमें मुख्य रुप से उपस्थिति
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, मंडल महामंत्री संजय गुप्ता, मंडल महामंत्री रामचरित द्विवेदी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकुर जैन, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राहुल सिंह, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख आदित्य अग्रवाल, प्रखर जायसवाल, हरीश शर्मा, गुरुचरण सिंह कालरा , आनंद ताम्रकार, आशीष मजूमदार, सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहें