यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
- 95 नग एवील और 95 नग ब्यूरो नरफिन नशीली इंजेक्शन तथा घटना में प्रयुक्त किया गया मोटर साइकिल वाहन कुल कीमती लगभग -90000 रु /जप्त
हम आपको बता दें कि कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर अवैध नशीली पदार्थो के खिलाफ लगातार सुचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही है इसी तार तम्य में दिनांक 10/01/2023 को उप निरीक्षक केएस पैकरा हमराह स्टाफ के साथ टाउन देहात की ओर रवाना हुए थे तभी उक्त दौरान पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना प्राप्त हुआ कि तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर क्रमांक सीजी- 16- सीजी -6840 में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बिक्री हेतु कूड़ेली कदमनारा के रास्ते से बचरापोडी की ओर बिक्री हेतु करने जा रहे की उक्त प्राप्त सूचना पर सुचना तस्दीक हेतु रास्ते में घेराबंदी की गई के पश्चात उक्त तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर में आते दिखे जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगे मोटरसाइकिल में पीछे बैठा व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गया तथा मोटरसाइकिल चलाने वाले तथा उसके पीछे बैठने वाले व्यक्ति को पकड़ा गया पूछताछ किये जाने पर मोटरसाइकिल चालक द्वारा अपना नाम अनिल कुमार केवट आ.बाबूलाल केवट उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम -कोचिला थाना पटना जिला कोरिया तथा पुरुषोत्तम नाविक उर्फ पिंकू आ. राजेंद्र प्रसाद नाविक उम्र करीब 23 वर्ष निवासी धोराटिकरा थाना बैकुंठपुर का होना बताया उनके कब्जे से तलाशी लेने पर एक झोला में ब्यूरोनारफिन लीजेसिक इंजेक्शन 95 नग एवं एविल इंजेक्शन शीशी 95 नग कुल 190 नग नशीले इंजेक्शन मिली जिस जिस पर कार्रवाई करते हुए औषधि निरीक्षक को तत्काल मौके पर तलब किया गया जिनके द्वारा उक्त आरोपियों से जप्त ब्लूरेनारफिन लीजेसिक इंजेक्शन एवं एविल इंजेक्शन प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में होना पाए जाने से आरोपियों से उक्त नशीली इंजेक्शन व घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटर साइकिल कीमती लगभग 90000रु जप्त कर एन डीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक कमलेश्वर पैंकरा, महिला प्र. आर.सुनीता पैंकरा, आर. इलियास कुजूर ,सजल जायसवाल, विमल जायसवाल, भानु सिह, दिनेश उइके ,सैनिक भगवान दास ,साइबर सेल स्टॉफ प्र.आर नविनदत्त तिवारी ,अरबिंद कौल, रामायण सिंह ,की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…