December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

स्कूल सफाई कर्मचारी पूर्ण कालीन द्वारा कलेक्टर दर पर मानदेय भुगतान को लेकर रैली निकाल सौंपा ज्ञापन…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिले में विगत दिनों दिनांक 10/1/23 को एक दिवसीय स्कूल सफाई कर्मचारी के बैनर तले कांग्रेस सरकार का विरोध करते हुए रैली निकाल कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां अपनी मांगों का ज्ञापन कलेक्टर महोदय के नाम से सौंपा गया है ।उक्त ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में लगभग 12 वर्षों से 433301 स्कूल के सफाई कर्मचारी कार्यरत है ।तथा उक्त कार्य के एवज में ₹2000 से ₹2300 प्रति माह के दर से मानदेय भुगतान किया जाता है।जो 12 वर्षों से पूर्ण कालीन कलेक्टर दर पर मानदेय भुगतान की मांग करते आ रहे हैं परंतु आज पर्यत तक मांगे पूरी नहीं होने के कारण अपने परिवार को अच्छे स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। एवं आर्थिक, मानसिक, शारीरिक रूप से कष्टों का सामना भी करना पड़ता है। कहा 2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के द्वारा पूर्ण कालीन कलेक्टर दर पर मानदेय भुगतान करने की मांग लंबित है मांग की गई है कि हमारी संघ की मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए पूर्ण कालीन कलेक्टर दर पर मानदेय भुगतान करने की कृपा करें उक्त संबंध में छत्तीसगढ़ सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद लहरें -के द्वारा मीडिया को जानकारी दे बताया कि हमारा मेन मुद्दा है कि वर्ष 2011 में हम लोगों की भर्ती हुई थी जो कलेक्टर दर पर नियुक्ति हुई है ।क्योंकि पार्ट टाइम कार्य के एवज में ₹2000-से 2300 रुपए मिलता है । कलेक्टर दर पर भुगतान हो यह हम विगत 11-12 वर्षों से मांग कर रहे हैं ।आर्थिक स्थिति इतना खराब हो चुकी है कि कई हमारे संघ के आत्मदाह भी कर चुके हैं सरकार हमारे बीच में जो तत्कालीन कांग्रेस के अध्यक्ष मा.टीएस.सिहदेव हमारे मंच में आए थे बूढ़ा तालाब में आश्वस्त किया था अभी भी कागज हमारे पास मौजूद है उनका कहना था कि हमारी सरकार जैसे भी बनता है तो सबसे पहले आप की मांग पूरी होगी लेकिन 4 साल बीत गया आज तक हमारी मांगे पूरी नहीं हुई है अभी 5 तारीख को ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन था और 10 तारीख को जिला स्तरीय किए हैं तथा 15 तारीख को राज्य स्तरीय होगा इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल और आंदोलन किया जाएगा हमारा मुख्य उद्देश्य है‌ कि कम से कम कलेक्टर दर पर मानदेय भुगतान हो इसको लेकर के आज हम लोग कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपे हैं । मा.मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम से और आंदोलन हमारा चल ही रहा है इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष हेमलता सिंह- का कहना है कि हम लोग को कलेक्टर दर दिया जाए जिससे हम लोगों का परिवार अच्छे से चल सके और इससे भी हमारा परिवार अच्छे से नहीं चल पा रहा है ₹2000 मिल भी रहा है तो उसमें किसी को 1800/रू तो किसी को 1700/रू उसमें हमारी मांगे कभी पूरा नहीं हो सकती जिसको लेकर के हम आए हैं जैसे ही हम लोग इतना काम करके 2 घंटा काम करते लेकिन हम लोगों को उसमें से ज्यादा काम भी करवाया जाता है उससे हम लोगों को पेमेंट भी मिलता है लेकिन बहुत लेट में मिलता है 3-4 माह में इसलिए हमारी मांगे हैं कि हम लोगों को अगर कम से कम कलेक्टर दर से मिलता है तो हमारे परिवार अच्छे से चल सकेगा और हम भी अपने बाल बच्चों का भरण पोषण भी कर सकेंगे इसी क्रम में भाजपा नेत्री -डॉ रश्मि सोनकर जो स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के सहयोग में उतरी हुई है उनका यह कहना है कि स्कूल सफाई कर्मचारी संघ है जिनकी जो वेतन संगतिया है और जो नियमितीकरण को लेकर के आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किए हैं मैं उनका समर्थन करती हूं और मैंने जो पदयात्रा में शामिल होकर के मैं उनका समर्थन करती हूं और मैंने जो पदयात्रा में शामिल होकर के मैं उनका यही विश्वास दिलाना चाहती हूं कि आपके आगे की जो भी लड़ाई है मैं उसमें साथ हूं और एक बात जो मैं कहना चाहूंगी कि इन सब की जो मांगे हैं वह बिल्कुल जायज है क्योंकि जिस तरीके से इनकी जो वेतन है कम है जो आज के महंगाई जमाने में ऊंट के मुंह में जीरा के समान है ।और शासन प्रशासन से यही अनुरोध करती हूं कि जल्द से जल्द जो इनकी मांगे हैं वह पूर्ण की जाए । इसी क्रम में कलेक्ट्रेट के संयुक्त कलेक्टर महोदय का कहना है कि- आज जो है छत्तीसगढ़ अनिश्चितकालीन सफाई कर्मचारी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है उनका मानदेय ₹2000 से ₹2300के बीच है तो उसको जो है कलेक्टर दर पर रखा जाए इसके लिए ज्ञापन सौंपा गया है उक्त ज्ञापन को शासन स्तर पर भेजा जाएगा और जो भी वहां से एलओसी आएगी संबंध में आता है उसका पालन किया जाएगा और बीच में यह बता रहे हैं कि कई ब्लॉकों में संगत है सामान्य रूप से नहीं है तो उस को दिखाया जाएगा