December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अवैध रेत उत्खनन सहित छत्तीसगढ़ में हो रहे ईडी कार्यवाही को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मिडिया माध्यम से लगाए आरोप ….

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र पटवा के द्वारा मीडिया से रूबरू होते हुए मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से सरकार बनी है कांग्रेस की तब से माफियाओं की कमी नहीं है ।रेत माफिया खुलेआम जैसे रात को भी पोकलेन मशीन से उत्खनन किया जाता है तथा लगभग 20 गाड़ियां आये दिन खड़ी रहती है। जिसके कोई आए आय-व्यय हिसाब किताब नहीं रहता है। लगाए आरोप- अधिकारी भी मूकदर्शक है मुंह बंद कर बैठे हुए हैं ।या फिर सत्ता के दबाव में रहते हैं। लेकिन जो अवैध रूप से खनन हो रहा है। उसको रोकना चाहिए। हम लोग कि जब सरकार थी तब यह लोग जो आज प्रतिनिधि बने हुए हैं ।काफी हंगामा कर सड़कों पर लोट जाया करते थे ।आंदोलन करते थे। आज वह क्यों चुप हैं क्योंकि उन्हें लगता है मोटी रकम प्राप्त हो रही है। इसी वजह से हो सकता है शायद चुप हैं। आने वाले समय में जनता इनको सबक सिखाएगी ।वहीं ईडी संबंधित मामले पर -श्री पटवा द्वारा कहा गया कि पूरे विश्व में भारत देश में चल रहा है जो चपेट में आएगा ईडी का जो हाथ लगेगा ईडी के बचने वाला नहीं है। और जो काला धन रखे हुए हैं ।यह तो गलत है । ईडी जा रहा है ।और मैं तो देख रहा हूं कि माननीय मुख्यमंत्री जी के काफी करीबियों का जो करीबी है। इन लोग भी पैसा जोड़कर रखे हैं ।और कहीं ना कहीं ईडी को लिकेज मिल रहा है। ईडी वाले छापा मार कर रहे हैं ।हम आपके यहां तो ईडी आएगा नहीं जो धनवान है। अरबपति ,खरबपति है। उनके यहां ईडी जाएगा ।और मैं मीडिया माध्यम से ईडी को शुभकामनाएं देता हूं। निश्चित तौर पर कार्यवाही होना भी चाहिए। ताकि आने वाले समय में काला धन से बचें और हमारा छत्तीसगढ़ साफ सुथरा रह सके।मुख्यमंत्री मान. भूपेश बघेल द्वारा जो आरोप लगाया गया है कि भाजपा इशारे पर छत्तीसगढ़ में ईडी कार्रवाई हो रही है उक्त संबंध में- पटवा द्वारा मीडिया को जानकारी साझा कहां की ईडी जो है किसी के कहने से कार्यवाही नहीं करती है।उनको सबूत मिलता है जहां जानकारी मिलती है वहां वहां जाते हैं। कोई भाजपा नहीं कोई कांग्रेस नहीं यदि भाजपा वाले के साथ उनको कुछ करना होगा कुछ सबूत मिलेंगे तो निश्चित ही ईडी छापा मारेगी ईडी स्वतंत्र विभाग है इसमें कोई भाजपा नहीं कोई काग्रेस नहीं ऐसी कोई बातें नहीं है ।और जो इधर उधर से काली कमाई कर रखे हुए हैं। उनके यहां ईडी जाता है ।