किशन शाह जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार एमसीबी जिला बनने के पुर्व करीब 15-20 वर्षों एक ही जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में अजगर की तरह कुंडली मार जमे हुये है। लेकिन ऐसी क्या खास बात है कि शासन के नुमाइंदे उक्त लेखापाल को नहीं हटा रहे
जिस संबंध में सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा हैं कि उक्त लेखापाल के विषय में कई बार शिकायतें भी हो चुकी है।इसके बावजूद उक्त लेखापाल को हटाने कोई ठोस पहल नही कि जा रही जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
शासन के नुमाइंदे को उक्त ओर ध्यान देना चाहिए किन्तु आंखों में नोट की गड्डी बांध दिये जाने की वजह से शायद ध्यान नहीं दे रहे
जबकि ऐसे पद के शासकीय कर्मचारी को एक जगह पर शासन के नियमों अनुसार दो से तीन वर्ष तक ही रखें जाने का प्रावधान है । वह सब जानते हुए भी शासन के नुमाइंदे उक्त लेखापाल पर इतने मेहरबान क्यों हैं। जो इतने लम्बे समय से उक्त लेखापाल को अपने सर पे बैठा रखें है जिसकी चर्चाएं गली, कूच ,नुक्कड़ो में खुब हो रही है। इससे यह नकारा नहीं जा सकता कि कहीं न कहीं पैसों का लेनदेन कर उक्त लेखापाल पर मेहरबानी की जा रही है।ऐसी भी जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त लेखापाल के द्वारा शासन से जालसाजी करते हुए बाहरी प्रांत के अपने कुछ परिजनों को फर्जी तरीके से शासकीय नौकरी भी दिलाया गया है। और शासकीय भूमि को भी कब्जा कर रखा है।आखिर कब तक शासन के नुमाइंदे रिश्वत ले ले कर उक्त लेखापाल से इस तरह का भ्रष्टाचार करवाते रहेंगे यह भी एक दिलचस्प बात है कि जो एक मामूली छोटे पद का कर्मचारी छत्तीसगढ़ के कई जगहों में अपने परिजनों के नाम पर आलीशान किमती मकान खरीद रखा है। जिस पर भी सुत्र सवाल खड़े कर रहे वह जांच का विषय है वही केवल राजस्व विभाग मनेंद्रगढ़ के तहसीलदार श्रीकांत पांडे जी को 1 वर्ष भी नहीं हुआ था और उनका स्थानांतरण करा दिए और यहां 15-20 वर्ष तक एक ही जगह जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में जमें लेखापाल को हटाने में शासन के नुमाइंदों के आखिर पसीने क्यों छुट रहें
कारण कि इसी वर्ष विधानसभा का चुनाव भी होना है ऐसे में लंबे समय से जमे लेखापाल को रखें जाने से उक्त चुनाव प्रभावित भी हो सकता है इस पर चुनाव आयोग को भी विशेष ध्यान देना चाहिए
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…