January 19, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकलेगी 500 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

👉सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का भी होगा आयोजन

जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी, दिनांक 24 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को समय सुबह 11 बजे से गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विशाल तिरंगा यात्रा पीडब्ल्यूडी तिराहा से भगत सिंह चौक- जैन मंदिर चौक- गुरुद्वारा तिराहा होते हुए श्रीराम मंदिर मैदान तक निकाली जायेगी। तत्पश्चात राम मंदिर मैदान में राष्ट्रभक्ति गीतों पर कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे एवं क्षेत्र के विशिष्ट जनों का सम्मान किया जाएगा।
इस दौरान राम मंदिर मैदान में बने हॉल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है सभी क्षेत्र वासियों से निवेदन है कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी बड़ी संख्या में रक्तदान कर अपना सहयोग दें। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के समस्त नागरिकों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाएं। आयोजन समस्त नागरिक जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के नागरिकों द्वारा किया जा रहा है।