हम आपको बता दें कि 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आमा खेरवा मैदान मनेंद्रगढ़ में जिला प्रशासन इलेवन एवं पत्रकार इलेवन (एमसीबी प्रेस क्लब) के मध्य जिला स्तरीय सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था जिसमें जिला प्रशासन की टीम ने विजय प्राप्त कर एमसीबी प्रेस क्लब के खुद को बड़ा पत्रकार बताने वालों को दिन में तारे दिखाएं जिसमें बड़बोलो को मुंह की खानी पड़ी इस मैच को देखकर कौवा चला हंस की चाल वाली कहावत टीम के कैप्टन पर ठीक बैठती है इस तरह की हार से अपनी औकात से ऊपर बढ़-चढ़कर बातें करने वालों को सबक लेना चाहिए आपको बता दें कि कुछ कागजों में और सोशल मीडिया में यह बताया गया कि ग्राउंड में दर्शकों की काफी भीड़ रही लेकिन वास्तव में सिर्फ ग्राउंड में क्रिकेट खेलने वालों के अलावा गिने-चुने लोग ही रहे लेकिन अपनी वाहवाही लुटाने कागजों में बढ़ा चढ़ा कर खबर लगवाए गए वही यह भी चर्चा हो रही थी की क्या एमसीबी जिला में इतने ही गिने-चुने पत्रकार हैं लेकिन चर्चा करने वालों को कौन बतलाए कि उक्त में से कुछ लोग सिर्फ और सिर्फ अपने को ही बड़ा पत्रकार बता प्रशासनिक अधिकारियों को गुमराह करते हैं ताकि उक्त में से कुछ के घरों का चूल्हा जलता रहे और जगह-जगह उन्हें मुफ्त में खाने को मिलता रहे क्या करें कुत्ते की दुम की तरह जो बन गए है।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…