यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि इन दिनों लगातार एमसीबी पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा -निर्देश पर पशु तस्करी संबंधित मामलों पर निरंतर कार्यवाही किया जा रहा है उक्त क्रम में एक मामला सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना जनकपुर का प्रकाश में आया है जहां खाडाखोह जंगल में अवैध रूप से तस्कर उक्त मवेशियों को बुचड़खाना ले जाने की फिराक पर थे। के पश्चात स्वयं थाना प्रभारी निरीक्षक जनकपुर एम.एल. शुक्ला के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर मोर्चा संभालते हुए रात्रि में ही सर्चिंग अभियान एवं नाकेबंदी किया गया तथा घटनास्थल से उक्त मवेशियों को अपने कब्जे में ले बरामद किया गया । के पश्चात सूत्र यह भी बताते हैं कि मध्य रात्रि लगभग 1:00 से 2:00 के बीच करीब 5 से 6 किलोमीटर थाना प्रभारी अपने संयुक्त गठित पुलिस टीम के साथ पैदल चलते हुए उक्त मवेशियों को हकालते हुए जंगल से बहरासी गौठान ले जाया गया है। उक्त बूचड़खाना ले जाने की फिराक में लगे मजदूर पुलिस टीम को देख अंधेरे का फायदा उठा भाग खड़े हुए ।वहीं पशु मालिक के रूप में हरिलाल जोगी निवासी (बरहोरी )मौके पर मिला जिससे पूछताछ किए जाने पर उक्त पशुओं को खरीद कर बूचड़खाने भेजने वालों को बेच देना बताया जिसके विरुद्ध थाना जनकपुर के अपराध क्रमांक 28/23 धारा 4,6,10 कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 11(D) पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है ।जाकर मवेशियों को सुरक्षार्थ बहरासी के गौठान में देखरेख हेतु गौठान समिति के जिम्मे सौंपा गया है।वही पशुओं का स्वास्थ्य परिक्षण भी कराया गया है। अभी विगत कुछ दिनों पूर्व ही दिनांक 11/2/2023 को थाना जनकपुर एवं पुलिस की गठित विशेष टीम के द्वारा 3 पिकप में 28 नग मवेशियों को जप्त किया था । एवं उक्त मवेशियों को भी बहरासी गौठान में रखवाया गया था। गौर करने वाली बात है कि पशु तस्करों द्वारा पुनः 19 नग भैसों को बुचड़खाने ले जाने के फिराक में थे लेकिन पुलिस कार्यवाही से पशु तस्करों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे । ऐसा भी बताया जा रहा है। जब्त किए गए पशुओं की कीमत लगभग 400000/ लाख रुपए आंकी गई है । पशु मालिक के रूप में आरोपी हरिलाल जोगी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…