यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि आगामी 8 मार्च को होली का पर्व है जिसको मद्देनजर रखते हुए एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस का एक अपील पत्र आम जनों के बीच खुब वायरल हो रहा है ।जिसकी आम लोगों के द्वारा भी भरी पूरी प्रशंसा की जा रही है ।उक्त अपील इस प्रकार से है कि -1 अगर आपने सोशल मीडिया जैसे -व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर आदि पर सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वाली वीडियो,फोटो या मैसेज फॉरवर्ड किया तो आप को जेल जाना पड़ सकता है ।
2-अगर आपको सोशल मीडिया जैसे-1 व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर आदि के माध्यम से सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वाली वीडियो, फोटो या मैसेज भेजता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
3-अगर किसी ने अपने घर की छत पर ईट, पत्थर, या कांच की बोतले जमा कर रखी है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
4-अगर आपके द्वारा किसी धार्मिक स्थल पर रंग डालने से संप्रदायिका खराब होता है। तो आप को जेल जाना पड़ सकता है।
5-अगर आपके द्वारा किसी को जबरदस्ती रंग लगाने या गुब्बारा मारने से कोई विवाद उत्पन्न होता है तो आपको जेल जाना पड़ सकता है।
6-अगर आपको रंग से परहेज है तो होली पर अपने घर में रहने का प्रयास करें अगर बहुत आसमिक स्थिति में घर से बाहर जाना है तो पुलिस की सहायता लिजिए।
7-अगर आपने अपने घर की छत से नीचे सड़क पर बिजली के तारों के ऊपर से पानी फेंका और करंट लगने की वजह से कोई घायल हो गया तो आपको जेल जाना पड़ सकता है ।
8-अगर आपने शराब या भांग पीकर उपद्रव किया तो आपको जेल जाना पड़ सकता है।
9-अगर आपके उत्तेजक नारो या डीजे पर अश्लील गाने बजाने की वजह से सांप्रदायिक सौहार्द खराब हुआ तो आपको जेल जाना पड़ सकता है। साथ ही पुलिस द्वारा किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर निम्न नंबरों पर संपर्क कर सूचना देने की अपील भी सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस के द्वारा की गई है ।जो नंबर इस प्रकार से हैं -100,112,1090 एवं सिटी कोतवाली प्रभारी मोबाइल नंबर 9479193708 को होली पर्व के दिन जनहित में जारी किया गया है।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…