December 26, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

चार पहिया एवं बाइक सवारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत 03 घायल वाहनों के उड़े परखच्चे…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि इन दिनों निरंतर सड़क दुर्घटना में वृद्धि हो रही है कारण कि लापरवाह वाहन चालक अपने वाहनों को तेज गति से फर्राटे मारते आसानी से दिखाई प्रतीत होते रहते हैं। जिसका जीता जागता प्रमाण एक मामला थाना क्षेत्र झगराखाण्ड /चौंकी खोगापानी के हल्दीबाड़ी खदान समीप का सामने आया है जहां एक चार पहिया वाहन सहित दो बाइक सवारों के मध्य जबरदस्त टक्कर हुई। उक्त दुर्घटना इतना टक्कर जबरदस्त रहा कि उक्त दुर्घटना में 3 लोगों के घायल होने की जानकारी निकलकर सामने आई है । घटना की तत्काल सूचना प्राप्त होने पर चौकी खोगापानी पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुंच घायलों को उपचार हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ 108 के माध्यम से उपचार हेतु भेज दिया गया है वही सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार चार पहिया वाहन क्रमांक JH-01-EE-0979 जो मनेंद्रगढ़ की बताई जा रही है । जो मध्यप्रदेश की ओर जा रही थी तभी होंडा बाइक क्रमांक MP-65-ME-8498 तथा डिस्कवर बाइक क्रमांक CG-16-CE-7498 में हल्दीबाड़ी खदान के समीप जबरदस्त टक्कर हुई घटना स्थल पर उपस्थित पुलिसकर्मियों के अनुसार उक्त दुर्घटना में घायल होने वालों की संख्या 3 बताई जा रही है। हादसा इतनी भयावह रहा कि चार पहिया वाहन अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त होकर सीधे सड़क छोड़ गड्ढे में जा घुसी उक्त वजह से वाहन के उड़े परखच्चे उक्त तीनों वाहन दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को पुलिस टीम द्वारा अपने कब्जे में ले चौकी खोगापानी सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है । एवं सुत्र यह भी बताते हैं कि उक्त चारपहिया वाहन को जेसीबी माध्यम से सड़क किनारे गड्ढे से बाहर निकलवाया गया चौकी खोगापानी पुलिस टीम द्वारा सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया है। वही समाचार लिखे जाने तक घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया था । साथ ही उक्त चार पहिया वाहन में कौन सवार था दुर्घटना किस वजह से हुई समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका है । सूत्र यह भी बताते हैं कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार में से एक डोला, मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है ।तो वहीं दूसरा बाइक सवार मनेंद्रगढ़ के चनवारीडाड का बताया गया है ।

You may have missed