December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पशु तस्करी संबंधित मामले पर थाना जनकपुर पुलिस की सबसे बड़ी कार्यवाही लाखों रुपए के मवेशी हुए जप्त…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार पशु तस्करी मामले पर एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना जनकपुर पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्यवाही सामने आई है उक्त मामला इस प्रकार से है कि-विश्वनिय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नायाब तहसीलदार सहित संयुक्त पुलिस थाना जनकपुर को ग्राम वासियों द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ पशु तस्कर लगभग 100 नग भैंसा -भैसी को कुरता पूर्वक वध किए जाने हेतु पैदल हकाते, मारते ,पीटते बूचड़खाने उ.प्र
की ओर ले जाया जा रहे‌ है उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर थाना जनकपुर प्रभारी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित करते हुए हमरा स्टाफ गवाहों को साथ लेकर मौका घटनास्थल पर पहुंच उक्त मवेशियों को अपने कब्जे में ले बरामद किया गया वही मवेशियों की अनुमानित कीमत लगभग 20/लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपीगण मौके का फायदा उठा भाग खड़े हुए जिनकी पतासाजी संघन रूप से किया जा रहा है। थाना जनकपुर में आरोपी गणों के विरुद्ध धारा 4,6,10 छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु कुरता निवारण अधिनियम कायम कर विवेचना की जा रही है मवेशियों को सुरक्षार्थ गौठान समिति के जिम्मेदारी में सौंपा गया है ।पशु चिकित्सक के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण/मुलाहिजा कराया जा रहा है। वहीं सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार आरोपीगण मध्य प्रदेश के सीधी जिले के बताए गए हैं। इसके अतिरिक्त पूर्व में भी पशु तस्करी संबंधित मामले पर कार्यवाही किया जा चुका है ।

You may have missed