April 21, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पशु तस्करी पर पुनः एमसीबी पुलिस द्वारा पशुओं की पकड़ी गई बड़ी खेप…10 आरोपी भी चढ़े पुलिस के हत्थे

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि दिनांक 24/3/23 के रात्रि लगभग 12:00 बजे थाना जनकपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम- कंजिया के जनुआ जंगल में कुछ बछड़े को अवैध रूप से रखा गया हैं । तत्पश्चात जनकपुर पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर तत्काल पुलिस की एक विशेष टीम गठित करते हुए हमरा स्टाफ सहित मौके पर पहुंच सर्च /पता तलाश किया गया तो कंजिया के जंगल में लगभग 195 नग बछड़े पाए गए तथा उक्त मवेशी मालिक के रूप में मौके से 10 आरोपियों को पाया गया जिन्हें धारा 91 जा.फौ का नोटिस देकर उक्त मवेशियों संबंधित दस्तावेज की मांग की गई जो किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज न होना बताया एवं उक्त मवेशियों को सीधी जिला से लेकर बछड़ों को पैदल हांकते हुए लाया जाना बताया वहीं उक्त पशुओं को कोतमा की ओर ले जाना बताये तत्पश्चात उक्त गठित संयुक्त पुलिस टीम द्वारा करीब 195 नग बछड़ों को अपने कब्जे में ले बरामद किया गया तथा उक्त पशुओं की कीमती लगभग 20 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं ग्राम सरपंच को सुपुर्द नामा में देकर गौठान में रखा गया है। मौके पर मिले 10 आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया है ।जिनके विरुद्ध थाना जनकपुर में धारा 4,6,10 कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम एवं 11(d) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी गणों के नाम इस प्रकार से हैं-
1-श्यामलाल आ. सुदर्शन यादव जाति- अहिर उम्र करीब 65 वर्ष निवासी- छिल्हा थाना- चुरहट जिला सीधी म.प्र
2- तेजभान आ. रामलाल यादव उम्र करीब 32 वर्ष निवासी- कुशम्हर थाना -चुरहट जिला सीधी म.प्र
3-जग्यभान यादव आ. छोटेलाल यादव उम्र करीब 38 वर्ष निवासी- कुशम्हर थाना चुरहट जिला सीधी म.प्र
4-राजभान यादव आ. जगदीश यादव उम्र करीब 34 वर्ष निवासी- देवई थाना मझौली जिला सीधी म०प्र
5 -संतोष सिंह आ. शोभनाथ सिंह जाति-गोंड़ उम्र करीब 35 वर्ष निवासी- छिल्हा थाना- चुरहट जिला सीधी म.प्र
6 -शिवनंदन पनिका आ. अंशधारी पनिका उम्र करीब 50 वर्ष निवासी- कुशम्हर थाना- चुरहट जिला सीधी म.प्र
7-राजकुमार सिंह आ.मान सिंह जाति-गोंड़ उम्र करीब 34 वर्ष निवासी- चोरवा थाना -मझौली जिला सीधी म.प्र
8-रिंकु यादव आ.बिहारी यादव उम्र करीब 20 वर्ष निवासी- कुशम्हर थाना- चुरहट जिला सीधी म.प्र
9- अजय यादव आ. लल्लू यादव उम्र करीब 19 वर्ष निवासी -ऐठी थाना -चुरहट जिला सीधी म.प्र
10- इन्द्रभान यादव आ. रामलाल यादव उम्र करीब 31 वर्ष निवासी- बारी थाना- चुरहट जिला सीधी म.प्र

उक्त संबंध में थाना प्रभारी जनकपुर निरीक्षक एम .एल. शुक्ला- के द्वारा मीडिया को जानकारी दे बताया कि मुझे दिनांक 24/3/23 की रात्रि लगभग 12:00 बजे सूचना प्राप्त हुआ था कि जनुआ जंगलों में कुछ बछड़े‌ को अवैध रूप से लाकर के तस्कर रखे हुए हैं । जिस सूचना पर अपने बल सहित रात्रि में ही घटनास्थल हेतु रवाना हुआ जंगल में गया व ग्राम -वासियों की मदद से जिस स्थान पर बताया गया था उस स्थान पर प्रवेश किया वहां कुल 195 नग बछड़े पाए गए जिन्हें 10लोग हांक करके सीधी जिला से लाए थे पशु संबंधित क्रय विक्रय दस्तावेज नहीं थे जो अवैध रूप से 195 नग बछड़े कीमत लगभग 2000000 /रुपए को जप्त किया गया है । सरपंच के सुपुर्दगी में गौठान भेजा गया है।पशु चिकित्सक से संपर्क करके उनका मेडिकल कराया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया गया है ।उनके विरुद्ध पशु कुरता एवं पशु अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही किया जा रहा है।