December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पुलिस चौकी फुनगा के द्वारा पशु तस्करी पर की गई बड़ी कार्यवाही… लाखों रुपए के पशु सहित ट्रक हुई जप्त…

विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ अनुपपुर की रिपोर्ट

पुलिस चौकी फुनगा के अप.क्र 151/23 पशु कुरता की धारा 11 घ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 11 (घ) 4,6(क)9(1)10,11 तथा 66/192,184,130(1)/177 एमवही एक्ट
घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक क्रमांक-UP-90-AT-3151
आरोपी मवेशी मालिक -अजय सिंह राठौर पिता बाबूलाल राठौर उम्र करीब 23 वर्ष निवासी मुंनडा जैतहरी
ड्राइवर/ट्रक मालिक फैयाज खान आ. कल्लू अहमद उम्र करीब 35 वर्ष निवासी सडडी थाना सडडी जिला कानपुर उ.प्र
10 नग भैंस 17 नग भैसा(पड़वा) कीमत 5 लाख 40 हजार रुपए ट्रक कीमत 35 लाख रुपए
कुल जुमला 40 लाख 40 हजार जप्त किया गया है।

पाठकों को बताना चाहेंगे कि -पुलिस अधीक्षक अनुपपुर जितेन्द्र सिंह पंवार के द्वारा जिला क्षेत्र अंतर्गत अनुपपुर में अवैध पशु तस्करी के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त क्रम में एक मामला पुलिस चौकी फुनगा का प्रकाश में आया है जहां विगत दिनों दिनांक 12/4/23 को सुचना प्राप्त हुआ कि ट्रक क्र.UP-90-AT-3151 जो जमगाव केशवाही की तरफ से फुनगा के रास्ते जैतहरी की जा ओर रहा है। जिसमें अवैध रूप से मवेशी भरे हुए हैं। उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर फुनगा पुलिस चौकी द्वारा हमराह स्टाफ गवाहों को साथ लेकर प्र.आर सुर्यभान सिंह,आर.राकेश कनासे सैनिक अंजनी गौतम की संयुक्त पुलिस टीम रवाना हो रकशा सड़क पर नाकाबंदी किया गया तभी उक्त दौरान ट्रक क्रमांक यूपी-90-एटी-3151 धुरवासिन की तरफ जाते हुए दिखाई दिया तत्पश्चात उक्त वाहन का पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया जो ग्राम -धुरवासिन रेलवे अंडरब्रिज के नीचे ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर भाग गया जिसे बाद में हिरासत पर ले लिया गया तदउपरांत उक्त ट्रक के ऊपर चढ़ कर जांच किए जाने पर देखा गया कि उक्त वाहन में भैस /पड़वा को कुरता पूर्वक बांध कर ठूस -ठूस कर लदा पाया गया जिसे समक्ष गवाहों के पंचनामा तैयार कर वाहन को पुलिस चौकी फुनगा खड़ी करा मजदूर बुला उक्त मवेशियों को गाड़ी से उतरवाया गया जिसमें 10नग भैंस 17 नग पड़वा को अस्थाई रूप से मवेशियों को चारा पानी रखरखाव हेतु कमलेश महरा निवासी -दैखल को सुपुर्दगी में दिया गया है।के पश्चात मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर मवेशियों का स्वास्थ परिक्षण कराया गया वही फरार आरोपियों विरुद्ध प्रथम द्रष्टाया पशु कुरता की धारा 11 घ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 11 (घ )4,6(क)9(1)10,11, एवं 66/192,184,130(1)/177मोटर व्हील एक्ट का अपराध पाये जाने से‌ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनुपपुर जितेन्द्र सिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुपपुर अभिषेक राजन,के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोतमा कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक ,प्र.आर सुर्यभान सिंह,आर.राकेश‌ कनासे‌ सैनिक अंजनी गौतम की बड़ी सराहनीय भूमिका रही .

निरंतर पशु तस्करी संबंधित प्रकरण पर कार्यवाही किये जाने से मची बड़ी खलबली.

You may have missed