
कोरिया जिला के वनांचल क्षेत्र भरतपुर में आज जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह की गाड़ी में आपातकालीन स्थिति में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। जहां ग्राम पंचायत कन्नौज की रहने वाली प्रियंका बेनवंश पति बाबू बेनवंश प्रसव पीड़ा के कारण अस्पताल आना चाह रही थी। मगर उनके पति के द्वारा महतारी एक्सप्रेस को फोन लगाया गया तब फोन व्यस्त जा रहा था क्योंकि महतारी एक्सप्रेस किसी महिला को लेने के लिए मुलुकनार गई हुई थी। तभी जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह को इस बात की जानकारी हुई की महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही है तो उन्होंने जनसेवा का परिचय देते हुए तत्काल अपनी गाड़ी में गर्भवती महिला को लेकर जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए। कि कुछ दूर आने के बाद ही महिला ने बनास नदी के पुल पर गाड़ी में ही बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद महिला और उसके नवजात शिशु को जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां दोनों स्वस्थ हैं। महिला के पति और ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य रविशंकर को धन्यवाद बोला। वहीं जिला पंचायत सदस्य रविशंकर ने कहा कि मैं जन सेवक हूं और मेरा जन सेवा करना ही धर्म है जो मैंने किया।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…