December 11, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

02 सटोरियों की पुलिस ने… कि रेलाई

पाठकों को बताना चाहेंगे कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र में रेलवे द्वारा आवंटन दुकान सहित पान ठेला में दिखावा मात्र के लिए धंधे की आड़ में किराना दुकान और पान ठेला संचालक नंदलाल केशरवानी जो सट्टे का कारोबार वर्षों से पुलिस को चकमा दे देकर करते आ रहा था और जब भी पुलिस उसे पकड़ना चाहती तो चालाक लोमड़ी की तरह पुलिस के आंखों में धुल झोक भाग जाता था।लेकिन बकरे की मां कब तक खैर मनाती आखिर एक न एक दिन उसे पुलिस के शिकंजे में फंसना ही था और ठीक वैसा ही हुआ कि आज दिनांक 21-4-23 को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि नंदलाल केशरवानी अपने पान ठेला में सट्टा पट्टी काट रहा है उक्त सूचना पाते ही मनेन्द्रगढ पुलिस ने तेजफुर्ती दिखाते हुए दबिश देकर सट्टा पट्टी काट रहे नंदलाल केशरवानी को रंगे हाथों पकड़ कर उसकी रेलाइ कर दी वहीं पुलिस को देखते ही सट्टा पट्टी कटा रहे लोग कान‌ फट्टी में सांप की तरह सरपट भाग गये पुलिस ने नंदलाल की तलाशी लेकर उसके पास से सट्टा पट्टी सहित पेन और नगदी राशि भी जप्त किया है। उक्त दौरान एक अन्य सट्टे के कारोबारी को भी‌ पुलिस ने धर दबोच कर छ.ग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022की धारा 6के तहत् कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को मनेन्द्रगढ न्यायालय में पेश कर दिया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली थाना मनेन्द्रगढ प्रभारी सचिन सिंह,स.उ.नि विजय कुमार तिवारी,प्र.आर सुरसेन तिर्की,आर.सोनल पांडेय, सैनिक विनीत सोनी की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
उक्त सट्टे के कारोबारी नंदलाल केशरवानी के बारे में सुत्रो के अनुसार उक्त नंदलाल केशरवानी जो मनेन्द्रगढ का मूल निवासी नहीं है।वह बिहार का रहने वाला है।जो पहले यात्री ट्रेनों में पान का खोमचा लेकर चना आदि बेचा करता था ।उसके बाद से वह सट्टे का कारोबार चालू कर सट्टे की अवैध कमाई से आज करोड़ों की समाप्ति अर्जित कर रखा है।इसके सम्पत्ति की भी आर्थिक अपराध अधिनियम के तहत् जांच होनी चाहिए कारण कि कई रेल कर्मचारियों सहित कई परिवारों को यह बर्बाद कर चुका है।जब तक ऐसे तत्वों के पिछवाड़े में पुलिस का हंटर नहीं बजेगा तब तक ऐसी गतिविधियां निर्मित होती रहेगी।

You may have missed