मनेंद्रगढ़- सुत्रो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा वन मंडल में भारी भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है। जहां रेंजर एसडीओ सहित डीएफओ के द्वारा साठ गांठ कर मजदूरों के मजदुरी का भुगतान न करके उक्त भुगतान की राशि अजगर एनाकोंडा की तरह गटक गये बताया जा रहा है। उक्त वजह से विकराल रूप धारण कर घोषणा के अनुसार ग्रामीण मजदूरों ने हाथ में तख्ती लेकर बड़े जोर सोर से नारेबाजी करते हुए वन मंडल कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया उक्त दौरान मजदुरो के विकराल रूप को देखकर पुलिस प्रशासन को वन मंडल कार्यालय में पुलिस जवानों को तैनात करना पड़ा वहीं मजदुरो का भुगतान ही नहीं कई ठेकेदार और माल सप्लायर भी अपने- अपने भुगतान के लिए वन मंडल कार्यालय के चक्कर लगा कोर्ट के दरवाजे खटखटाने को मजबूर होते नजर आ रहे इसके बावजूद देखते हुए भी आंख के अंधे मंडल के अधिकारी लोगों की समस्याओं को दरकिनार करते हुए उन्हें भुगतना करने किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं कर रहे इसके अतिरिक्त कटघोरा वन मंडल में तमाम निर्माण कार्यों में भारी घोटाला कर करोड़ों रुपयों का बंदरबांट किया जाना भी बताया जा रहा है। उक्त वन मंडल के डीएफओ पर यह भी आरोप है कि इनके द्वारा भ्रष्टाचारियों को बचाने का पुरा पुरा प्रयास किया जा रहा है।कारण कि भ्रष्टाचार से संबंधित फाइल को उपर स्तर पर दबवा दिया गया है। वर्तमान डीएफओ भी पेड़ कटाई के कई आरोपों से घिरी हुई है।ऐसी भी जानकारी प्राप्त हुई है कि भ्रष्टाचार उजागर होने की डर से आरटीआई का जवाब देने अधिकारियों के छुटते है पसीने कई प्रकरण अभी भी पड़े है लंबित
वन मंत्री ध्यान दें???
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…