Manendragarh fraud Breaking
पाठकों को बताना चाहेंगे कि सिटी कोतवाली थाना मनेंद्रगढ़ क्षेत्र का मामला जहां हाइपर फंड एप में पैसा 10 गुना करने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाला सर्वजीत सिंह अरोड़ा निवासी झगड़ाखान रोड साईं तिराहा मनेंद्रगढ़ जो फरार बताया जा रहा है जिस संबंध में वार्ड नंबर 7 रेलवे स्टेशन रोड निवासी मनेंद्रगढ़ प्रीति भारती निराला ने जानकारी देकर बताया कि सर्वजीत सिंह अरोड़ा की सहयोगी इंदिरा मिश्रा पति राजेंद्र प्रसाद मिश्रा निवासी रेलवे स्टेशन रोड मनेंद्रगढ़ जो प्रीति भारती की पड़ोसन होने के नाते इंदिरा मिश्रा प्रीति भारती के घर आना-जाना बना हुआ था वहीं इंदिरा मिश्रा के द्वारा प्रीति भारती को हाइपर फंड एप में जुड़कर घर बैठे बिना मेहनत के 10 गुना पैसा कमाने का आईडिया प्रलोभन देकर सर्वजीत सिंह अरोड़ा से मुलाकात करवाई जिसके बाद इंदिरा मिश्रा ने प्रीति भारती से हाइपर फंड ऐप में पैसा लगाने के नाम पर ₹24500 सर्वजीत सिंह को नगद दिलवा दी उसके बाद प्रतिमाह प्रीति भारती के खाते में सर्वजीत सिंह अरोड़ा ₹3400 डालते हुए उसे ₹21000 दिया और बोला कि तूम और पैसा लगा दो अब क्या था प्रीति भारती पूरी तरह चारा चरी चराई मछली की तरह उसके जाल में फंस चुकी थी उसे पूरा विश्वास हो गया था कि वास्तव में उसे 10 गुना पैसा अवश्य मिलेगा सपनों का महल बनाने के लिए प्रीति भारती ने दोबारा सर्वजीत सिंह अरोड़ा को ₹24500 नगद दे दी लेकिन उसके बाद प्रीति भारती के खाते में एक भी पैसा नहीं आया तो वह सर्वजीत सिंह अरोड़ा से पैसा वापस करने को कहती रही लेकिन सर्वजीत सिंह अरोड़ा प्रीति भारती को पैसा वापस करने से साफ इंकार कर दिया और बोला कि तुझे जो करना है कर मैं तेरा पैसा वापस नहीं करूंगा तब प्रीति भारती ने उक्त ठगी करने वाले सर्वजीत सिंह अरोड़ा सहित उसकी सहयोगी इंदिरा मिश्रा पति स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिश्रा के विरुद्ध कार्रवाई कराए जाने पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़ से लिखित रूप में दिनांक 17/3/ 2023 को शिकायत की है प्रीति भारती ने यह भी बताया कि एक महिला रेल कर्मचारी आशा कुजूर भी फर्जीवाड़े का शिकार हुई है उससे भी सर्वजीत सिंह अरोड़ा ₹600000 ठगी किया है जिसकी शिकायत आशा कुजूर ने भी की है इसके अतिरिक्त कई लोग उक्त फर्जीवाड़े के शिकार हुए हैं उक्त मामले की जांच एसडीओपी मनेंद्रगढ़ के द्वारा की जा रही है जांच में कई खुलासे होने की संभावना है।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…