यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
थाना-पटना के अप.क्र 207/2023
धारा – छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6(क)(ख), 7,8 , 109 भा.द.वि.
आरोपी नाम – (1) बिजेन्द्र कुमार आ. तिलकधारी साहू उम्र करीब 32वर्ष निवासी ग्राम- खाड़ा थाना- पटना
(2) राजकुमार साहू आ. शिवराम साहू उम्र करीब 32वर्ष निवासी ग्राम -खाड़ा थाना- पटना
(3) राजाबाबू आ. चन्द्रभान साहू उम्र करीब 27वर्ष निवासी ग्राम- कुंडेली बाजारपारा थाना पटना
(4) निखिल साहू आ. चन्द्रप्रकाश साहू उम्र करीब 19 वर्ष निवासी- मांजा जिला सूरजपुर
(5) राहूल साहू आ लीलमोहन साहू साहू उम्र करीब 21 वर्ष निवासी -जटंगा जिला- कोरबा
6- रवि अग्रवाल निवासी- अंबिकापुर
7 -विनय अग्रवाल निवासी- रायपुर
पाठकों को बताना चाहेंगे कि कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा एवं उप पुलिस अधीक्षक बैकुण्ठपुर कविता ठाकुर के दिशा -निर्देश पर जिला क्षेत्र में अवैध गांजा, कबाड़, आबकारी सहित ऑनलाईन जुआ सट्टा के कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने के निर्देश पर दिनाक 27/6/23 को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि ऑनलाईन के माध्यम से जुआ सट्टा स्काई एप्प जरिये खाडा निवासी बिजेंद्र कुमार साहू, राजकुमार साहू, के द्वारा आम -जनता को रूपये पैसों का दांव लगवाकर खिला रहे है ।कि सूचना पर तत्काल टीम गठित कर थाना से निरीक्षक अनिल कुमार साहू, सउनि लवांग सिंह, आर. अमल कुजूर, आर. उज्जैनपुरी एवं सायबर सेल प्र.आर. नवीन दत्त तिवारी, प्र.आर. नवीन साहू, आर.अजीत राजवाडे, आर. सजय जायसवाल,आर. रामायण सिंह द्वारा -आरोपी बिजेन्द्र कुमार साहू, राजकुमार साहू, को रेड कर पकडे जो आरोपियों के द्वारा स्काई एप्प के जरिये मोबाईल से ऑन लाईन जुआ सट्टा खिलाते पाये जाने पर आरोपियों से 02 नग मोबाईल फोन जप्त कर नगदी रकम 2100 रू को जप्त किये तथा पूछताछ करने पर स्टोरियां खाईवाल राजाबाबू साहू, निखिल साहू, राहूल साहू को विभिन्न स्थानों से हिरासत में लेकर 05 नग मोबाईल सेट और एक कार कुल जुमला 8,50,000/ का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
वहीं विवेचना में दिनांक 29/06/23 एवं 09/07/23 को प्रकरण के अन्य आरोपी रवि अग्रवाल निवासी अंबिकापुर एवं विनय अग्रवाल निवासी रायपुर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 03 नग मोबाइल कीमती 03 लाख रुपए लगभग एवं एक आई वॉच कीमती 50000 रुपए को जप्त कर गिरफ्तार किया गया है अब तक इस प्रकरण में लगभग 12 बैंक खातों से 01 करोड़ 86 लाख रूपए होल्ड कराया जा चुका है अन्य आरोपियों की पता तलाश की जा रही है
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…