
नवरात्र को लेकर कलेक्टर कोरिया द्वारा करोना गाइडलाइन जारी की गई है जिसके अंतर्गत कोरिया जिले के समस्त नगर पालिका, पुलिस व नगर पालिका अधिकारी के साथ नगर पंचायतों में दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों की बैठक की जा रही हैं।इसी तारतम्य में आज नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नयन तारा तोमर की अध्यक्षता में एक बैठक की गई इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनुभव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सहित मनेंद्रगढ़ नगर के समस्त दुर्गा पंडाल के पदाधिकारी गण उपस्थित रहबैठक में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती नयनतारा तोमर के द्वारा कलेक्टर कोरिया द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की प्रति बिंदुवार पढ़कर सुनाई गई।अनुविभागीय अधिकारी ने समस्त पंडाल पदाधिकारियों को बताया कि आम जनता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, साथ ही भोग भंडारों पर भी नियंत्रण होना चाहिए, डीजे में भी नियंत्रण होना चाहिए, और किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए जरूरत पड़ने पर आसानी से गाड़ी जा सके ऐसा पंडाल निर्माण करना है।किसी भी प्रकार की असुविधा जनता को ना हो और प्रशासन को भी ना हो। आप मिलजुल कर प्रशासन का सहयोग करिए, प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर कार्यवाही की जाएगी।नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल ने भी दुर्गा समिति पदाधिकारियों का जनता से सहयोग की अपील की है।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…