यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पडोसी राज्य मध्य प्रदेश के जिला शहाडोल, अनुपपुर, सिधी, सिंगरौली एवं छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा, कोरिया, सूरजपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी हुये शामिल
शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न विषयों पर की गई विस्तृत चर्चा
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के लेदरी हसदेव हाउस में आज दिनांक 19.07.2023 आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अंतर्राज्यीय संयुक्त बॉर्डर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सरगुजा रेंज के सुरजपुर, कोरिया, एवं बिलासपुर रेंज के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही एवं कोरबा जिला के साथ पडोसी राज्य मध्य प्रदेश के जिला शहाडोल, अनुपपुर, सिधी, सिंगरौली के पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी हुये सम्मिलित हुये।
समीक्षा बैठक में एडीजी मध्य प्रदेश श्री दिनेष चन्द्र सागर, शहडोल कमिश्नर श्री राजीव शर्मा सरगुजा कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपुत तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग, एमसीबी कलेक्टर श्री नरेन्द्र दुग्गा, एमसीबी पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, कोरिया कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह कोरिया पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, कलेक्टर गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही श्रीमती प्रियंका ऋषि, पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही योगेश पटेल, कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक शहडोल प्रतीक श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अनुपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुपपुर श्री अभय सिंह, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई.कल्याण एलिसेला, जिला कोरबा डिप्टी कलेक्टर रूचि सारदुल नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री राबिनसन गुरिया, जिला सीधी एस.डी.ओ कुसमी श्री आर.के.सिन्हा, एस.डी.ओ.पी. कुसमी रोषिनी सिंह ठाकुर जिला सिंगरौली से एस.डी.एम श्री माईकल तिर्की, एस.डी.ओ.पी श्री विरेन्द्र भारवे, सूरजपुर से एस.डी.एम रामानुजनगर श्री नंदजी पाण्डेय सम्मिलित हुये।
समीक्षा बैठक का उद्देश्य जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ सम्पूर्ण जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना है। इस अवसर पर चुनाव के दौरान किसी भी तरीके के नकारात्मक गतिविधियों को रोकने के लिए एजेण्डावार विचार-विमर्श करते हुए सभी क्षेत्रों के संबंध में आवश्यक जानकारी/सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सीमावर्ती जिलों, अनुभागों एवं थाना क्षेत्र के संबंध में जानकारी साझा की गई। जिन क्षेत्रों में लोगों का आवागमन होता है उन सभी क्षेत्रों में नाका प्वाईंट लगवाने के संबंध में, गुण्डा-बदमाश, अपराधियों एवं स्थायी वारंटियों के धरपकड़ के संबंध में अन्य राज्यों से भी कार्यवाही हेतु अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के संबंध में चर्चा की गई। सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस, राजस्व सहित विभिन्न विभागों में आपसी समन्वय बेहतर करने के संबंध में चर्चा की गई। क्षेत्र के संवेदनशील हॉट-स्पॉट का चिन्हांकन करने, पुलिस के सूचना तंत्र को मजबूत करने, अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए संयुक्त मैकेनिज्म को कारगर बनाने एवं फिक्सड पिकेट के साथ मोबाइल चेकिंग के संबंध में आवश्यक जानकारियों को साझा किया गया। इसके अलावा सम्पूर्ण विधानसभा चुनाव के दौरान संचार व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग ने मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर की सीमा से लगने वाले पडोसी राज्य के जिला अनुपपुर, शहडोल, सिधी, सिंगरौधी के बॉर्डर पर चेकपोस्ट एवं सभी चेकपोस्ट पर सीसीटीव्ही कैमरा लगाकर सर्तकतापूर्वक निगरानी कर बेहतर कार्य करने तथा पुलिस की गतिविधिया और बढ़ाने के संबंध में विस्तृत चर्चा कि गई और अगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी-भरतपुर श्री सिद्धार्थ तिवारी ने पावर प्वाईन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले के भौगोलिक स्थिति एवं अगामी विधानसभा चुनाव रणनीति के संबंध में बिन्दुवार जानकारी दी सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी/एसएसटी प्वाईन्ट में पुलिस कि गतिविधिया बढाने के संबंध में विस्तृत चर्चा कि गई।
बॉर्डर क्षेत्रों से कई बार अवैध नशीली एवं मादक पदार्थो की तस्करी एवं अन्य कई गम्भीर अपराधिक गतिविधिया प्ररिलक्षित होती रहती है जिन्हे रोकने के लिये आपसी समन्वय बेहद आवश्यक है। इसलिये उन्होने जिले में सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिये पडोसी राज्यों के जिलों सहित सीमावर्ती जिले के पुलिस एवं जिला प्रशासन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी की आपसी समन्वय सहभागिता को बेहद आवश्यक बताया।
उक्त अवसर पर मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी-भरतपुर जिले के अति. पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया, डीएसपी रूपेष डांडे, एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे, रक्षित निरीक्षक हेमन्त टोप्पो, थाना प्रभारी झगराखांड दीपेश सैनी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…