यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
स्कूल परिसर में गाँजा पीने वाला प्रधान पाठक निलंबित.
पाठकों को बताना चाहेंगे कि कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने सोशल मीडिया में शिक्षक के गाँजा पीने संबंधी वायरल विडियो पर त्वरित संज्ञान लिया है। उन्होंने तत्काल ज़िला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा को घटना की जाँच कर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को शासकीय प्राथमिक शाला जोलगी में पदस्थ प्रधान पाठक शंभुदयाल वर्मा के द्वारा शाला परिसर में गाँजा पीने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। प्रकरण की जांच उपरांत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भरतपुर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर प्राप्त शिकायत एवं वायरल विडियो की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई। यह कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 23 एवं 3 के सर्वथा विपरीत होने के कारण छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 उपनियम 1 (क) के अनुसार शम्भूदयाल वर्मा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला जोलगी विकासखण्ड भरतपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खड़गवां जिला मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर (छ.ग.) नियत किया गया है। श्री वर्मा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…