हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ पुलिस के द्वारा थाने के सामने दीवाल पर पेंटिंग करा निजात अभियान के तहत लोगों को समझाइश दिया जा रहा है साथ ही साथ उक्त दीवार पर पेंटिंग पर जिंदगी को हां नशे को ना का चित्र बना जानकारी उक्त पेंटिंग के माध्यम से दिया जा रहा है जिससे लोगों में मनेंद्रगढ़ पुलिस के प्रति चारों ओर हो रही भरी पूरी प्रशंसा साथ ही साथ उक्त निजात अभियान की शुरुआत कोरिया पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा किया गया था उक्त क्रम में थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस के द्वारा लगातार कहीं ना कहीं लोगों को कभी रैली निकालकर कभी लोगों को समझाइश देकर पेंटिंग बनवा कर नशा न करने की एवं और लोगों को नशे से बचाने की अपील की जा रही है जो काबिले तारीफ है
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…