March 14, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

आवारा पशुओं को मुख्य मार्ग से हटाने चलाया जा रहा रोका-छेका अभियान…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में रोका छेका अभियान के तहत मुख्य मार्गों से आवारा पशुओं को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। नगरीय निकायों में काऊ कैचर वाहन के ज़रिए आवारा पशुओं को पकड़कर गोठानों और अन्य सुरक्षित जगहों में ले जाया जा रहा है। इसी तरह पशुपालन विभाग के द्वारा शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं का चिन्हांकन कर रेडियम बेल्ट लगाने और टैगिंग की कार्यवाही की जा रही है। इनका रजिस्ट्रेशन करके वैक्सिनेशन की कार्यवाही भी की जा रही है। कलेक्टर श्री नरेंद्र दुग्गा ने लोगों से व्यवहार परिवर्तन की अपील करते हुए रोका छेका अभियान में सहयोग करने और पशुपालन विभाग को घुमंतू मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट लगाए जाने में सहयोग करने की बात कही। रेडियम बेल्ट और टैग लग जाने से गाड़ियों से होने वाले रात के समय होने वाली रोड दुर्घटना में कमी आयेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवारा पशुओं को मुख्य मार्ग से हटाने संबंधित ग्राम पंचायत पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है