December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

वजन त्यौहार का आयोजन 1 अगस्त से 13 तक…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में 01 अगस्त से 13 अगस्त 2023 तक वजन त्यौहार आयोजित किया जाएगा। इसमें आंगनबाडी केन्द्र में 0 से 06 वर्ष तक की आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वजन त्यौहार का आयोजन किया जाना है। वजन त्यौहार का मुख्य उद्देश्य जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करना तथा प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हांकित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाना है। बच्चों की स्थिति के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा पोषक आहार उपलब्ध कराया जायेगा।