यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि मोहर्रम पर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हसन ,हुसैन की कर्बला शहादत को लेकर ताजिए के रूप में निकाला जाता है । उक्त दौरान विभिन्न जगहों पर लंगर की व्यवस्था भी किया गया था तत्पश्चात पृथक- पृथक ताजिया में उपस्थित समाज के लोगों द्वारा अपने-अपने कला का प्रदर्शन करते हुए मनेन्द्रगढ शहर के विवेकानंद चौक पहुंची जहां अलग-अलग कमेटियों द्वारा लाठी चलाना, मुंह से आग निकलना जैसे कला माध्यम अपनी प्रस्तुति पेश की गई तदुपरांत लोको कॉलोनी, मौहारपारा,जे.के.डी रोड,एफ .सी.आई गोदाम के पीछे की संयुक्त ताजिया का मिलान करते हुए मुख्य मार्ग बाजार होते हुए बस स्टैंड से नियोगी पल लालपुर होते कर्बला पहुंची जहां उक्त सभी ताजिए को ठंडा किया गया जिसके मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन सहित संयुक्त प्रशासनिक अमला द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए रखने विभिन्न जगहों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था जिसकी कमान स्वयं एसडीओपी मनेन्द्रगढ, सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी , एसडीएम संभालते नजर आए उक्त ताजिए का असर कोयलांचल क्षेत्र झगराखाण्ड, खोगापानी,लेदरी में भी देखने को मिला
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…