December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

लचर विद्युत व्यवस्था की मनेंद्रगढ़ के इस वार्ड में खुली पोल बिजली विभाग कर रहा किसी बड़ी जनहानि का इंतजार…

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 11 झिरिया मोहल्ला मनेंद्रगढ़ थाना के सामने पर स्थित एक बिजली का खम्भा लगा हुआ जो कि पूरी तरह से झुक चुका है जिस हेतु करीब 1 साल से आवेदन विद्युत विभाग को दिया जा चुका है उक्त बिजली विभाग के द्वारा सब कुछ देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं और वहीं पर निवासरत कुछ वार्ड वासियों के द्वारा अपना नाम ना बताने की शर्त पर न्यूज़ को जानकारी दी बताया कि उक्त खंभे के ठीक बगल में गढ्ढा खोदकर चले गए वह भी करीब एक माह से गढ्ढा खुदा पड़ा हुआ है जिसमे जिस पर अब तक कोई दूसरा खाम्भा नही लगाया गया है उस गढ्ढे में कई जानवर गिर कर चोटिल हो चुके है और खाम्भा का जमीनी स्तर पूरा दिख रहा है तथा गढ्ढे में पानी भरा हुआ है चुकी यह खाम्भा सड़क के किनारे हैऔर बगल में कुआ है साथ ही साथ आगामी नजदीकी दीवाली का त्योहार है लोगो के द्वारा पटाखा जलाया जाएगा जिसके कंपन से खाम्भा गिरने की संभावना और ज्यादा बढ़ गयी है और कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है जिससे वार्ड के लोगो को खतरा बना हुआ है के पश्चात वार्ड वासियों ने मीडिया के माध्यम से अपील की है की बिजली विभाग से निवेदन है कि गई है कि या तो आकर खाभा को लगाकर व्यवस्थित कर दे या उस गढ्ढे को वापस बन्द कर दे वार्ना वार्ड वासियों के द्वारा खुद उक्त गढ्ढे को बंद कर देंगे और उत्तरी अभी बताते हैं कि नही किये तो किसी भी घटना का जिम्मेदार बिजली विभाग होगा जल्द ही लचर पोल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई है

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट