December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

गांजे की तस्करी करने वाला 3 वर्ष से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…कोरिया पुलिस की कार्यवाही…

पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह के द्वारा कोरिया पुलिस के निजात अभियान के तहत ड्रग्स तथा अवैध मादक पदार्थ के गिरोह पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है एवं गांजा सप्लाई करने वालों पर कड़ी कार्यवाही एवं धरपकड़ हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक पी .पी सिंह के कुशल मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी जो विगत वर्ष 2019 के जून महिने में चिरमिरी थाना क्षेत्र की चौकी कोरिया के गेलहापानी में पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर एक अज्ञात ट्रक जिसका नंबर AP- 07 -Y-4347 जिस पर आम लदा हुआ है तथा जिला गेलहापानी मुख्य मार्ग में खड़ा है जिसके ड्राइवर एवं खलासी नहीं है उक्त सूचना के अधार पर कोरिया पुलिस चौकी के द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त ट्रक को अपने कब्जे में लिया गया। जाकर जांच करने पर उसमे 8 क्विंटल गांजा बरामद किया गया था आसपास पता तलाश करने पर ट्रक ड्राइवर एवं खलासी नहीं मिले थे जो एनडीपीएस एक्ट के निहित प्रावधानों का पालन करते हुए उक्त ट्रक के स्वामी एवं चालक के विरुद्ध धारा सदर 20(बी)NDPS का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में जप्तशुदा ट्रक की जानकारी (आंध्र प्रदेश) आरटीओ से प्राप्त कर वाहन स्वामी कीम्मी अजय आ. कीम्मी रघु निवासी – कुकडी आंध्र प्रदेश को पता तलाश करने हेतु टीम भेजकर पतासाजी किया गया किंतु आरोपी अपने घर से कई दिनों से लापता था। पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की तलाश हेतु एक टीम तैयार कर (पुणे )के लिये रवाना किया गया। टीम आरोपी को विशाखापट्टनम से थाना चिरमिरी लाने में सफल हुई आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी किम्मी अजय आ. किम्मी रघु द्वारा बताया गया कि अपने निवास विजय पुरम से ट्रक में पहले 20 बोरी गांजा करीब 8 क्विंटल को भेजने हेतु छत्तीसगढ़ लेकर आना था जो गांजे को छिपाने के उद्देश्य से उक्त ट्रक में आम लोड किया गया था ताकि किसी को शक न हो कि ट्रक में गांजा लोड है और उक्त गांजे को बेचने की फिराक में अपने जिले से लगे हुए छत्तीसगढ़ प्रांत के अन्य जिले में मादक पदार्थ गांजा खपाने के लिए निकला था। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त प्रकरण से संबंधित पुलिस अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अवैध कारोबार पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

You may have missed