विपिन खुरसेल ब्लाक रिपोर्टर चिरमिरी की खास खबर
हम आपको बता दें कि जिले में 4 अगस्त 2023 तक 600.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 28 जून 2023 तक तहसील मनेन्द्रगढ़ में 710.9, खड़गवां में 504.3, चिरमिरी में 634.3, केल्हारी में 458.3, भरतपुर में 566.1 तथा कोटाडोल में 727.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है। 4 अगस्त को तहसील मनेन्द्रगढ़ में 48.0, खड़गवां में 37.7, चिरमिरी में 49.0, केल्हारी में 21.3, भरतपुर में 17.0 तथा कोटाडोल में 48.5 मिलीमीटर औसल वर्षा हुई है। इस तरह 4 अगस्त को जिले में 36.90 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…