December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

छात्र-छात्राओं ने लिया मतदाता जागरूकता का शपथ…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेंद्र दुग्गा के मार्गदर्शन एवं रिटर्निंग ऑफिसर भरतपुर श्री मूलचंद चोपड़ा के नेतृत्व में विकासखंड भरतपुर के स्वीप टीम की महिला एवं पुरुष सदस्यों ने मतदान केंद्र क्रमांक 292 से 304 तक के मतदाताओं विशेष रूप से वृद्धजनों, दिव्यांग एवं नव वधुओं के लिए स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मांगलिक भवन खोंगापानी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात चला संगी वोट देहे जाबो स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोंगापानी में मतदान के संबंध में छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें ईवीएम मशीन के माध्यम से मत रिकॉर्ड करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।