यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
टीकाकरण दल ने ईटा भट्ठा, बंजारा बस्ती और दूरस्थ जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में दी दस्तक.
पाठकों को बताना चाहेंगे कि पांच दिवसों के लिए तीन चरणों में राज्य शासन द्वारा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम प्रारंभ करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा द्वारा जिले में मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 के सफलतापूर्वक संचालन एवं छूटे हुए बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण करने हेतु निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मिशन इंद्रधनुष अभियान 3 चरणों में संचालित किया जाएगा। प्रथम चरण दिनांक 21 अगस्त से 26 अगस्त , द्वितीय चरण 20 सितंबर से 26 सितंबर और तृतीय चरण 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर को किया जाना है।
इसका मुख्य उद्देश्य जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम एवं मिजल्स एवं रूबेला वैक्सीन के डोज से छूटे हुए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण किए जाने हेतु किया गया है। टीकाकरण कार्यक्रम में विशेष तौर पर ईटा भट्ठा में, क्रेशर निर्माण स्थल, बंजारा, शहरी स्लम, सघन जंगली क्षेत्र, पहाड़ी और जनजाति बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्रों को टारगेट किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रारंभ 21 अगस्त 2023 को संपूर्ण जिला में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।कार्यक्रम के प्रारम्भ के 3 दिवस के भीतर पूरे राज्य में जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अपने शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर प्रथम स्थान पर बना हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.एस.सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुलेमान खान, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्री राकेश वर्मा, श्री सोमेश मंडल एवं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मिशन इंद्रधनुष के सफल संचालन में योगदान किया जा रहा है।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…