March 22, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन साजापहाड़ चिरमिरी में 25 अगस्त को…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

कलेक्टर श्री नरेंद्र दुग्गा के निर्देशानुसार पहुँच विहीन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए आउटरीच कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चिरमिरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दिवसीय आउटरीच कैंप का आयोजन शहरी स्वास्थ्य मिशन चिरमिरी के द्वारा 25 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक साजापहाड़ के सामुदायिक भवन में किया जा रहा है। आउटरीच कैम्पों के माध्यम से पहुंच विहीन दुर्गम क्षेत्रों में जहां पर बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। ऐसे क्षेत्रों में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम पहुंचकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देंगी जिसमें डॉक्टर द्वारा निःशुल्क लैब जांच और दवा का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही आफ्थैल्मिक असिस्टेंट के द्वारा नेत्र जांच भी किया जाएगा।