यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हसदेव क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक माननीय श्री एस.के.मिश्रा जी से जी.एम.ऑफिस लेदरी में भेंट मुलाकात किया.
पाठकों को बताना चाहेंगे कि नगर पंचायत खोगापानी वार्ड नंबर 4 के पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष जगदीश मधुकर ने निम्न प्रकार के समस्याओं को लेकर SCCL के मुख्य महाप्रबंधक को अपने पत्र माध्यम ध्यान आकर्षित कराया गया है।
उक्त समस्याएं इस प्रकार से है कि
1-घुटरीटोला से बीसीम कॉलरी चार नंबर तक खोंगापानी के मुख्य सड़क मार्ग के दोनों बगल में घास गाजर झाड़ियां की सफाई
2- एकतानगर स्टेडियम में गन्दगी की सफाई व मरम्मत कार्य करवाने .
3-एकतानगर के सभी कॉलोनियों के पीछे सफाई व जाम पड़े नालियों की सफाई हेतु आवेदन पत्र सौंप गया है।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…