यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेन्द्रगढ के भगत सिंह तिराहा के समीप आम आदमी पार्टी के द्वारा 5 सुत्रिय मांगों को लेकर हड़ताल /अनशन पर बैठे हुए है। उक्त संबंध में जब मिडिया द्वारा निरीक्षण किया तो उक्त दौरान वहां पर मौजूद आम आदमी पार्टी एमसीबी जिले के सचिव विकास पांडेय के द्वारा मिडिया को जानकारी दे कर बताया कि ये जन आंदोलन है।और मनेंद्रगढ़ की जनता से जुड़ा मुद्दा है।एवं आगे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि हम यहां पे राजनिति करने नहीं बैठे हैं।हमने अभी तक किसी से वोट नहीं मांगा है। कि हमें वोट दो हम मनेंद्रगढ़ के समस्याओं को जल्दी से जल्दी लिखित में कलेक्टर साहब से आश्वासन चाहते हैं।जो हमारे 5 मुद्दे हैं ।उन मुद्दों पर आप अपने प्रतिनिधी बार -बार मत भेजिए बल्कि आप स्वयं 5 मिनट के लिए आईये लेकिन धरना स्थल पर आईये और आकर हमसे बात करइये हम जनता है।अगर आप पर कोई दबाव है तो आप हमसे बताइये हम आपके साथ है।प्रसाशन को पुरा सहयोग है हमारी तरफ से लेकिन हमारी 5 मांगे जब तक पुरी नहीं होती हम यहां से नहीं जायेंगे और आने वाले समय में याने कल से आमरण अनशन में बैठने जा रहे हैं।वही उक्त क्रम में श्री पांडेय ने कहा कि हमारा 2 दिन का क्रमिक भूख हड़ताल था एक दिन कल था जो बीत गया और आज भी भूख हड़ताल जारी है।कल से हम आमरण अनशन पर बैठेगे और हम लगातार जनता को साथ लेकर सरकार और सिस्टम पर दबाव बनायेगे वहीं जब मिडिया द्वारा 5 मांगों के विषय पर जानकारी मांगे जाने पर जानकारी दे बताया गया कि 1- डा . तिवारी पर कार्यवाही/निलंबन हो उनका तथा उनकी सम्पत्ति की जांच हो सिर्फ निलंबन से काम नहीं चलेगा 2- स्वेच्छा अनुदान का जो बंदरबाट हुआ है उसपे ऐसे जिन लोगों ने पैसा लिया है।जो सक्षम और विधायक की चापलूसी करते हैं उनपे कार्यवाही हो और पैसा वापस ले सरकार एवं उक्त पैसो को जरूरतमंदो को दे ।3- मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वहां पर महिला रोग विशेषज्ञ/सोनो ग्राफी मशीन सहित एम.बी.बी.एस डा .की निरंतर वहां मौजूदगी हो।कोटाडोल जनकपुर सड़क जो बना उसमें 400 किसान को 12 साल हो गए आज तक मुआवजा नहीं दिया गया उन किसानों को मुआवजा मिले वो भी ब्याज के साथ 5- क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बिजली ही नहीं है।लो वोल्टेज की समस्या है। लेकिन लोगों के पास बिल भरपूर आ रहे हैं।ये सब नहीं चलेगा इसको हम लोग बंद करायेगे जब तक ये 5 मांगे सरकार हमारी पुरी नहीं करती हम यही पर मर जायेंगे लेकिन यहां से उठेगे नहीं मांग पुरी न होने पर कहा रूपरेखा हमारी बिल्कुल है।कल से हम आमरण अनशन में बैठेगे और फिर हम सरकार को नोटिस जारी करेंगे कि इतने दिन के अंदर अगर कलेक्टर साहब नहीं आते हैं।तो पुरे जिले में हम उग्र आंदोलन करेंगें ब्लाक वाईस और मनेंद्रगढ़ शहर में तो इतिहास रचेगी आम आदमी पार्टी ऐसा आंदोलन होगा
More News
जांच टीम की मांग पर सबूत पेश कार्रवाई कर जांच टीम….दे मर्दानगी का परिचय
कलेक्टर अधीन कर्मचारी अमित कुमार चौहथा सहित….2 साथीगण संतोष लालपूरे, सुरेंद्र खुदीशा के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जन दर्शन में हुई शिकायत दर्ज…
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…