
मनेन्द्रगढ़// केल्हारी || थाना केल्हारी क्षेत्र के नाबालिग बालिका को दिनांक 12अक्टूबर 2021को करीब सायं 5.30बजे गांव से भगाकर ले गया,जिसकी प्रार्थी सेतु अगरिया ने पता तलाश कर पता लगाया कि नाबालिग पीडिता को आरोपी रोशन कुमार सोनवानी साकिन सलका ने अपने मोटर साईकिल से अपने भांजा राकेश कुमार के साथ शादी करने की झांसा देकर एवं बहला फुसलाकर अपने घर ले जाकर पत्नी बनाकर रखा। प्रार्थी ने ग्राम सलका में जाकर पता किया तो उसकी नाबालिग लडकी को आरोपी ने छिपा दिया।प्रार्थी ने उसकी पताकर थाना केल्हारी में दिनांक 18/10/2021 को रिपोर्ट किया,रिपोर्ट पर थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह द्वारा अपराध क्रमांक 77/2021 धारा 363 आई पी सी के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया, हालात पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह एवं मधुलिका सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,बैकुण्ठपुर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकुश कुमार कुर्रे को बताये गये,एवं उनके निर्देश मुताबिक तत्काल थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह एवं प्रधान आरक्षक शेषनारायण सिंह,आरक्षक अशोक एक्का, दीपक मिंज,मनोज कुमार,महिला आरक्षक प्रीति मिंज,एमटी आरक्षक रमेश कुमार साहू को हमराह में लेकर तत्काल ग्राम सलका थानाक्षेत्र -बैकुण्ठपुर जाकर नाबालिग पीडिता को प्रार्थी परिजन के समक्ष आरोपी रोशनकुमार सोनवानी के साकुनन से दस्तयाब कर आरोपी द्वारा घटना में प्रयोग मोटर साईकिल(क्रमांक- सी जी 16 सी ई 0427) कीमत 20हजार रूपये को जप्त की गई, महिला उप निरीक्षक ममता केरकेट्टा चौकी प्रभारी नागपुर क्षेत्र नाबालिग पीडिता की कथन एवं उसके गुप्तांग परिक्षण की सहमति लेकर शासकीय अस्पताल मनेन्द्रगढ में महिला आरक्षक प्रीति मिंज के द्वारा मुलाहिजा कराया गया।एवं नाबालिग पीडिता को उसके परिजन को सुपुर्द किया गया,विवेचना पर आरोपी रोशन सोनवानी पिता मनी लाल सोनवानी उम्र 26साल साकिन सलका के विरूद्ध व सहयोगी राकेश कुमार के विरूद्ध अपराध धारा 363 366 376 2( ढ) 34आई पी सी एवं 4,6पास्को एक्ट के तहत अपराध घटित होना पाये जाने पर दिनांक 18/10/2021 के रात्रि 22.30 बजे आरोपी रोशन कुमार सोनवानी को गिरफ्तार किया गया। रिमाण्ड पर दिनांक 19/10 /2021 को न्यायालय मनेन्द्रगढ पेश किया गया।एवं उसके सहयोगी राकेश कुमार का पता तलाश किया जा रहा है।अपराध कायम के मात्र 08 घण्टे के अन्दर थाना प्रभारी केल्हारी तेजनाथ सिंह के द्वारा अपने टीम के साथ नाबालिग पीडिता को दस्तयाब कर उसके परिजन को सुपुर्द करते हुये मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर न्यायालय मनेन्द्रगढ प्रधान आरक्षक शेषनारायण सिंह,आरक्षक दीपक मिंज,राजकुमार सेन,रमेश कुमार साहू को भेजा गया.
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…