December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

संसदीय सचिव श्रीमती सिंहदेव ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल मेडिकल यूनिट एम्बुलेंस को किया रवाना… कलेक्टर श्री धावड़े के प्रयासों से हाट बाजार क्लिनिक योजना के बेहतर संचालन के लिए हर ब्लॉक में एमएमयूए स्वास्थ्य सुविधाओं में हुआ विस्तार

कोरिया// बैकुंठपुर || संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने आज विकासखंड बैकुंठपुर में मोबाइल मेडिकल यूनिट एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक के बेहतर संचालन हेतु राष्ट्रीय मोबाईल मेडिकल यूनिट ग्रामीण चलित चिकित्सा ईकाई एम्बुलेंस को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा की मौजूदगी में रवाना किया गया। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को आमजन के लिए सरलता से उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। इसी दिशा में अब पांचों विकासखण्डों में मोबाइल मेडिकल यूनिट उपलब्ध कराई गई हैए जो हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत लोगों तक पहुंचेगी। एम्बुलेंस द्वारा हाट बाजार में आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके ज़रिए ग्रामीण क्षेत्रों सहित सुदूर वनांचलों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच रही हैं। हाट बाजार क्लीनिक में एनीमियाए मलेरियाए डायरियाए एचआईव्हीए टीबीए लेप्रोसीए बीपीए हाई बीपीए मधुमेहए नेत्र जांच एवं गर्भवती महिलाओं की जांच समेत अन्य मौसमी बीमारियों व कोविड.19 की जांच की जाती है। इसके साथ ही टीकाकरण भी किया जाता है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।