छेड़छाड़ के मामले में एक महिला ने तीन बदमाशों को सजा दिलाने के लिए कई बार प्रयास किए, लेकिन बार-बार विफल होने के बाद उसने एफआइआर नहीं करने का फैसला किया है। सोमवार सुबह उसने कहा कि वह सिस्टम से त्रस्त हो गई है और अब एफआइआर नहीं करवाना चाहती है। मालूम हो कि ट्रेन में छेड़छाड़ का शिकार होने के बाद महिला ने झांसी से भोपाल तक तीन-तीन बदमाशों से मुकाबला किया। उन्हें सजा दिलाने के लिए पीड़िता ने रेलवे के अधिकारियों से गुहार भी लगाई। इतना ही नहीं आधी रात को ढाई घंटे भोपाल जीआरपी थाने में एफआइआर दर्ज कराने के लिए चक्कर काटे। इतने प्रयासों के बाद भी जब किसी ने उसकी नहीं सुनी तो उसने रेल मंत्री पीयूष गोयल, डीआरएम भोपाल व अन्य को ट्विटर पर शिकायत की। लेकिन अब महिला ने एफआइआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। उसका कहना है कि वह सिस्टम से त्रस्त हो गई है।
यह महिला राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली से मुंबई जा रही थी। महिला ने टीटीई समेत कुछ अन्य लोगों पर उसके साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उसके मुताबिक, ट्रेन रविवार रात 12.40 बजे भोपाल स्टेशन पहुंची थी। महिला ने झांसी के बाद ही उसके साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत की थी। सूचना पर जीआरपी के जवान कोच में पहुंचे थे, लेकिन छेड़छाड़ करने वाला टीटीई व अन्य लोग छुप गए। महिला ने ट्रेन रोककर तलाशी की मांग भी की थी, लेकिन ठहराव समय से अधिक समय तक ट्रेन नहीं रोकी गई और तब तक बदमाश नहीं मिले थे।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…