हम आपको बता दें कि झगराखाण्ड नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 और 4 में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसकी दुर्गंध से लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है तथा उक्त वार्डो के नाली-नालों की सफाई भी नहीं कराई गई है इसी तरह उक्त वार्डो में पेयजल हेतु बनवाए गए कुएं जो कचरे से भरे बजबजा रहे उक्त कुएं की सफाई भी नहीं कराई गई है जिसमें भारी मात्रा में डेंगू मलेरिया जैसे प्राण घातक बीमारी फैलाने वाले मच्छर पनप रहे हैं वही हैंडपंप भी महीनों से खराब पड़ा हुआ है जिसकी मरम्मत भी नहीं कराई जा रही तथा नाली नवनिर्माण नहीं कराए जाने से निस्तार का पानी जो सड़क पर एकत्र हो जाने के कारण से उक्त सड़क कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गई है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उक्त समस्याओं के निदान हेतु वार्ड वासियों द्वारा मौखिक एवं लिखित तौर पर शिकायत करने के बावजूद भी उक्त दिशा में किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा कार्यवाही नहीं कराई जा रही हैं केवल उक्त वार्ड में दिखावा मात्र के लिए ही जनप्रतिनिधि ईद के चंद की तरह कभी-कभी नजर आते हैं जो उक्त समस्याओं को अनदेखा कर चले जाते हैं इस प्रकार का जनप्रतिनिधियों के ऊपर वार्डवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया जो 100% सही नजर आ रहा है अब देखना ये है कि उक्त प्रकरण पर नगरी प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है या फिर उक्त प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा |
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…