- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ nh-43 से मेन मार्केट को जोड़ने वाले तिराहे पर पड़ा रेत दे रहा आम जनता को दुर्घटना का आमंत्रण कभी भी हो सकती है जनहानि क्योंकि इसलिए ऐसा करना पड़ रहा है कि उक्त तिराहा के समीप रेत रख देने की वजह से बाइक सवार उक्त रेत को रात के अंधेरे में ना देख कर उक्त रेत के ऊपर से ही बाइक चला फिसल दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं साथ ही साथ वहां पर निवासरत कुछ लोगों के द्वारा अपना नाम ना बताने की शर्त पर न्यूज़ को जानकारी दे कर बताया कि उक्त रेत के ढेर की वजह से कई बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो बाल बाल बच चुके हैं साथ ही साथ भीड़ भाड़ भी उक्त तिराहा में होती रहती है रेत को उठाकर किसी सुरक्षित जगह पर रखवा देना चाहिए था लेकिन ऐसा ना करके वहीं पर ही छोड़ दिया गया है वार्ड वासियों के द्वारा न्यूज़ के माध्यम से अपील की गई है कि जल्द से जल्द उक्त दिशा में पड़े रेत को जल्द से जल्द उठाकर किसी सुरक्षित जगह पर रख दिया जाए जिससे कि किसी राहगीर की दुर्घटना ना हो सके।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…