December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मनेंद्रगढ़ से झगराखाण्ड को जोड़ने वाली सड़क तरस रही नवनिर्माण को…. स्थानीय जनप्रतिनिधि नही दे रहे ध्यान

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि झगराखाण्ड, लेदरी ,खोगापानी को जोड़ने वाली मार्ग इन दिनों तरस रही अपने नवनिर्माण को चुकी इसलिए ऐसा कहना पड़ रहा है कि जगह-जगह उक्त रोड में गड्ढे हो चुके हैं जिससे बाइक सवार कभी भी गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं ऐसी भी जानकारी मिली है लेकिन उक्त और ध्यान ना दें स्थानीय प्रशासन किसी बड़े जनहानि का इंतजार कर रहा है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुछ लोगों का कहना है कि उक्त रोड को अगर नहीं बनवाया जाता है तो कम से कम उक्त रोड में डस्ट डाल उक्त गड्ढे को जिससे कि दुर्घटना ना हो सके आए दिन बाइक सवारों के द्वारा उक्त रोड पर तेज गति से वाहन चलाते समय असंतुलित हो जाते हैं जिससे साफ साफ नजर आता है कि किसी बड़ी जनहानि होने की संभावना बनी रहती है क्योंकि उक्त रोड आए दिन भरा रहता है जिसमें खासकर शासकीय कर्मचारियों का भी आना-जाना सहित स्कूली बच्चे भी उक्त रोड से आते जाते हैं अब देखना यह होगा कि कब तक उक्त रोड की मरम्मत कार्य कराया जाता है या यूं कहें ठंडे बस्ते में डाल किसी बड़ी जनहानि का इंतजार करते रहेंगे । साथ ही साथ अगर किसी को इमरजेंसी हो जिसे इलाज कराने हेतु जाना हो तो उक्त व्यक्ति को इलाज कराने हेतु कम से कम आधा घंटा उक्त रोड में जाने से लग जाता है लेकिन फिर भी उक्त रोड की मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है