March 25, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नगर पंचायत खोंगापानी में नहीं हो रहा रोका छेका अभियान का पालन…

  • यीशै दास  जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि स्थानीय नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाला बी .सीम  तिराहा की सड़कों पर आवारा मवेशियों का विचरण कभी भी हो सकती है जनहानि अक्सर लगातार ऐसा देखा जाता है कि मवेशियों के टकराने की वजह से कई वाहन चालक घायल एवं उक्त मवेशियों से टकराकर उनकी असमय मौत तक हो जाती है फिर भी ऐसे मवेशी पालक जो अपने मवेशी को खुले सड़कों पर विचरण करने हेतु छोड़ देते हैं उक्त वजह से कभी राहगीर तो कभी वाहन चालक शिकार होते रहते हैं बावजूद इसके स्थानीय  जनप्रतिनिधियों के द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने से कहीं ना कहीं ऐसे मवेशी पालको के हौसले भी बुलंद होते नजर आ रहे हैं एेसे कई प्रकार के  सवालों को जन्म देती नगर पंचायत आखिर कब करेगी ऐसे मवेशी पालकों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगी नगर पंचायत को चाहिए कि ऐसे पशु पालकों पर कठोर कार्यवाही कर उनके मवेशियों को कांजी हाउस में बंद कर दोबारा ऐसा ना करने की समझाइश दी जाए अब देखना यह होगा कि कब तक स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस ओर जाता है और ऐसे पशु पालकों पर कार्यवाही की जाती है