February 2, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…

हम आपको बता दें कि सूचना के अधिकार के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में पदस्थ रहे भूतपूर्व मंडल अभियंता (सीआईसी) के द्वारा जारी पत्र क्रमांक डब्लू/डी/सू़/अ./अ./84 दिनांक 04/04/2007 को अवगत कराया गया था। की ट्रैकमैनो की भर्ती जु0पी0 डब्लू आई/पी0 डब्लू आई/सहायक मंडल अभियंता के घरेलु कार्यों को कराने हेतु नही की गई है।उनकी भर्ती तो रेल कार्य हेतू की गई है। इसके बावजूद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ में पदस्थ एक रेल पथ निरीक्षक आलोक कुमार के द्वारा रेलवे के तमाम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पद का दुरूपयोग कर अपने अधीन पदस्थ रेल कर्मचारियों को ट्रांसफर करा देने की धमकी देकर उनसे रेल के कार्यों को न करा कर उक्त कर्मचारियों से अपने घरेलू कार्यों को करवाते हुए प्रतिमाह रेलवे राजस्व को लाखों रुपये  आर्थिक क्षति पहुंचाते आ रहे हैं। जिस विषय में कुछ रेल कर्मचारियों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दी ।
इसके अलावा कर्मचारी  सूत्रों के अनुसार कुछ ऐसे भी कामचोर सुअर प्रजाति के हराम का खाने वाले हाथी की तरह मोटे-मोटे जिनका मनेंद्रगढ़ से स्थानांतरण हो चुका है इसके बावजूद वे अपनी तोंद-फैला  मनेंद्रगढ़ में ही जमे अधिकारियों के चमचागिरी करते हुए मुफ्त का वेतन आहरण कर रेलवे राजस्व को आर्थिक क्षति पहुंचाते आ रहे है।और हराम की कमाई से  कोई जमीन खरीद कर कोई घर बना रहा तो कोई चार पहिया वाहन खरीद रहा वही दुसरी ओर इमानदार कर्मचारी मोटरसाइकिल तक खरीद नही पा रहे हैं जिस बात को लेकर इमानदार रेल कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच आय दिन विवाद होता रहता है ।ऐसा बताया जा रहा है स्थिति इतनी खराब हो चुकी है। की कभी भी गंभीर घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है। जो रेलवे नियमों के खिलाफ है लेकिन गौर करने वाली बात है कि आखिर रेलवे युनीयन इस तरह रेलवे का शोषण करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कोई एक्शन न लेकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर कुंभकर्णी नींद में  सोती नजर आ रही। अब देखना यह है की उक्त प्रकरण पर मंडल रेल प्रबंधक सहित महा प्रबंधक (बिलासपुर)द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है या फिर उक्त प्रकरण को ठंडे बस्ते में डालकर इसी तरह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते रहेंगे? रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य कराने का विडियो देखें।