January 17, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।

हम आपको बतादें कि आज महिला दिवस के उपलक्ष पर इवहेंजिलिकल लूथरन चर्च मनेंद्रगढ़ की महिला सदस्यों द्वारा बड़े सुंदर तरीके से शांत वातावरण में महिला दिवस का स्वागत करते हुए अपने-अपने विचार प्रकट कर समाज को नई दिशा देने गीत, संगीत व नित्य के साथ अपनी प्रस्तुति देकर जग के तारणहार शांति के राजकुमार प्रभु यीशु मसीह को महिमा दी तथा कार्यक्रम का समापन चर्च इंचार्ज पास्टर वीरेंद्र शांतियेल के द्रारा किया गया
उक्त कार्यक्रम में समस्त चर्च सदस्य उपस्थित रहे।