December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगारों से लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने वाला फरार मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार… वर्ष 2019 से फरार था मुख्य आरोपी…

कोरिया जिले के झगराखाण्ड थाना अंतर्गत बेरोजगार लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपयों की ठगी करने के बाद फरार हो चुके मुख्य आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस ठगी के मामले में 2 आरोपियों को पूर्व में ही पकड़ लिया गया था। आपको बता दें की जिले में वर्ष 2021 के पूर्व के अत्यधिक मामले फरार आरोपियों की पतासाजी व उनकी गिरफ्तारी करने के लिए कोरिया पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सख्त निर्देश जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को लगातार दिए जा रहे है। जिसके परिपेक्ष्य में कोरिया जिले के विभिन्न थानों में वर्षों से फरार अपराधियों को दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश से पकड़कर गिरफ्तार कर उन्हें उनकी जगह जेल पहुंचाया जा रहा है।इसी तारतम्य में थाना झगराखाण्ड के रेलवे में टिकट कलेक्टर( टी. सी.) एवं सुपरवाइजर ग्रुप डी के पद पर रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपियों के द्वारा खोंगापानी थाना झगराखाण्ड क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों एवं युवतियों को आरोपी अभिनीत यादव निवासी कुंडा प्रतापपुर (उत्तर प्रदेश) एवं थाना झगराखाण्ड के मोहम्मद बारिक एवं प्रकरण का फरार आरोपी अब्दुल रहमान ने धोखाधड़ी किया जिसमें प्रार्थी सिराजुद्दीन अंसारी निवासी खोंगापानी से 10 लाख रुपये रश्मिता महापात्रा से 7 लाख 30 हजार रूपये, निकहत परवीन से 10 लाख रुपये एवं श्रीमती चंदा निषाद से 9 लाख रुपये हड़प कर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देने से संबंधित प्रकरण अपराध क्रमांक – 16/2019 धारा 420, 467, 468, 34 भादवि का प्रकरण वर्ष 2019 से विवेचना में लंबित रहा है। इस प्रकरण में दो आरोपी अभिनीत यादव निवासी कुंडा प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) एवं मोहम्मद बारीक निवासी झगराखाण्ड को वर्ष 2019 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था एवं मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान पिता जमा खान उम्र 26 वर्ष वर्ष निवासी झगराखाण्ड जिला कोरिया का जिसने स्थानीय बेरोजगार युवक-युवतियों को रेलवे में नौकरी कराने का झांसा देकर अपने साथियों के साथ मिलकर मनेन्द्रगढ़ स्थित अपने एक्सिस बैंक एवं केनरा बैंक के खातों में पैसे ट्रांजैक्शन करा कर फर्जी रेल्वे के असिस्टेंट जनरल मैनेजर उत्तर नई दिल्ली के हस्ताक्षर से टिकट कलेक्टर टी.सी. एवं सुपरवाइजर ग्रुप डी के नियुक्ति आदेश देकर छल धोखाधड़ी करने के बाद से फरार था।अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक कोरिया के द्वारा एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई जिसमे सहायक उप निरीक्षक बलराम चौधरी, आरक्षक ललित यादव, नीरज पडियार एवं साइबर सेल बैकुंठपुर से पुष्कल सिन्हा रहे।1 साइबर सेल ने फरार आरोपी के मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर रत्नागिरी (महाराष्ट्र) से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए फरार आरोपी से एसडीओपी राकेश कुर्रे एवं थाना प्रभारी प्रद्युमन तिवारी के द्वारा गहन पूछताछ की गई जिस पर आरोपी के द्वारा अपने साथी अभिनीत यादव, अपने पारिवारिक रिश्तेदार मोहम्मद बारीक के साथ मिलकर इन पैसों को सभी के द्वारा आपस में बंटवारा कर लेना बतलाकर धोखाधड़ी जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

You may have missed