December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

घर के छज्जे में छिपा रखा था ढ़ेरो नशीली कैप्सूल… चरचा थाना की टीम ने घर पर दी दबिश… आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के द्वारा कोरिया जिले के निज़ात अभियान के तहत सभी अवैध नशीले पदार्थों पर लगाम लगा दी है। इसी तारतम्य में थाना चरचा क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरूद्ध दिनाँक 29.09.2021 को कार्यवाही किया गया। मुखबीर से सूचना मिली कि चेरहापारा चरचा का रहने वाला पुष्पेन्द्र पटेल अपने घर में अवैध मादक पदार्थ नशीली दवा बिक्री करने हेतु रखा है। मुखबीर सूचना पर हमराह स्टॉफ‍ तथा गवाहों के शासकीय वाहन के विवेचना सामग्री एवं अन्य आवश्यक सामग्री लेकर रवाना होकर चेरहापारा चरचा आरोपी के घर जाकर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत आरोपी पुष्पेन्द्र पटेल के घर के कमरे के छज्जा से नशीली कैप्‍सुल SPM-PRX+WOCKHARDT 64 नग बगैर रेपर के खुला हुआ कीमती करीबन 3200 रूपये का मिला।उक्त नशीली कैप्‍सुल जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध धारा 22-बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

You may have missed