नगर पालिका के शासकीय दुकानों का किराया वसूली करने में छुट रहे अधिकारी के पसीने
मनेंद्रगढ़:नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में अधिकारियों की लापरवाही के चलते विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित शासकीय दुकानों के किराये की वसूली नही हो रही जिसके चलते विभिन्न किरायेदारों पर बकाया की राशि बढ़ते जा रही है। इससे साफ है कि परिषद् के अधिकारियों को इससे कोई सरोकार नही है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ द्वारा बस स्टैण्ड के नीचे, महिला मंडल, हटरी बाजार, पुराना नगर पालिका, नल टंकी के नीचे, नई सब्जी मंडी, ओव्हर ब्रिज के पास कई दुकानों का संचालन किया जा रहा है। हैरत की बात तो यह है कि इन दुकानदारों में से अधिकांश दुकानदार ऐसे हैं जिन्होंने किराया देना बंद कर दिया है। ऐसे में साफ है कि उन्हें कानून व्यवस्था का कोई भय नही है जिसके चलते वे किराया नही दे रहे। कई दुकानदार ऐसे हैं जिनके ऊपर ३० हजार से अधिक के किराये की राशि बकाया है वहीं कुछ किरायेदार ऐसे हैं जिनके ऊपर ५० हजार से ऊपर की राशि बकाया है।
इतनी बड़ी राशि जो किराये के रूप में नगर पालिका को समय रहते मिल जाती तो शहर के कई विकास कार्य तेजी से हो सकते थे लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के चलते यह राशि धीरे धीरे बढ़ती ही जा रही है। क्योंकि कई किरायेदारों ने यह ठान लिया है कि वे किराया नही देंगे जिसके चलते बकाया राशि का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हैरत वाली बात तो यह है कि कुछ ऐसे भी किरायेदार हैं जिन्होंने खुद तो किराया नही दिया और कानून व्यवस्था की धज्जियॉ उड़ाते हुये नगर पालिका की दुकानों को खुद किराये में देकर हजारों रूपये प्रतिमाह वसूल रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी नगर पालिका परिषद अधिकारी कड़ी कार्यवाही नही करते नजर आ रहे है।
More News
NH-43 में बिना गुमाश्ता और बिना कंपनी एग्रीमेंट सहित बिना सीसी टीवी केमरा के अवैध तरीके से संचालित…. ANDROMEDA लोन फाइनेस कंपनी के संचालकों पर कार्रवाई की मांग…
भूपेंद्र क्लब की जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त प्रशासन ने गिराई गाज…
वन विभाग भूमि पर हो रहा अवैध कब्जा … वन विभाग मौन …