यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि आजाद सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण शुक्ला अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के द्वारा निम्नलिखित रुप से निम्न पदाधिकारियों को एक महत्वपूर्ण पद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई उक्त नाम निम्न प्रकार से है। रणवीर सिंह जुनेजा सरगुजा से प्रभारी सरगुजा संभाग तरुणेद्र पांडे मनेंद्रगढ़ से अध्यक्ष सरगुजा संभाग , आनंद कुमार पटेल सरगुजा से जिला अध्यक्ष सरगुजा, नजबूल खान मनेंद्रगढ़ से जिला अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ के पद पर नियुक्त कर शुभकामनाएं दी गई है श्री खान को जिला अध्यक्ष कम उम्र में ही एक बेहद महत्वपूर्ण अहम जिम्मेदारी दी गई नजबूल को जिला अध्यक्ष बनाए जाने उनके शुभचिंतकों में दौड़ी खुशी की लहर लगा बधाइयों का तांता
More News
NH-43 में बिना गुमाश्ता और बिना कंपनी एग्रीमेंट सहित बिना सीसी टीवी केमरा के अवैध तरीके से संचालित…. ANDROMEDA लोन फाइनेस कंपनी के संचालकों पर कार्रवाई की मांग…
भूपेंद्र क्लब की जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त प्रशासन ने गिराई गाज…
वन विभाग भूमि पर हो रहा अवैध कब्जा … वन विभाग मौन …